आसानी से किसानों को उपलब्ध कराएं लोन : डीएम

नवादा जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:47 PM (IST)
आसानी से किसानों को उपलब्ध कराएं लोन : डीएम
आसानी से किसानों को उपलब्ध कराएं लोन : डीएम

नवादा : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने की। डीएम ने कहा कि किसानों को आसानी से ऋण मुहैया कराएं। सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु ऋण आसानी से उपलब्ध कराएं। किसी प्रकार की आनाकानी नहीं करें। उन्होंने एसीपी, केसीसी, जेएलजी, डेयरी, पोल्ट्री, एजुकेशन लोन, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन, एसएचजी जीविका, सीडी रेशियो, पीडीआर केसेज, स्वनिधि योजना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने बैंकों में सुरक्षा की व्यवस्था हेतु आ‌र्म्स गार्ड एवं सीसी कैमरे की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें, ताकि बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था सु²ढ़ बना रहे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने बैंकों में नोटिस बोर्ड को अपडेट करते रहें। साथ ही लोन संबंधित चेक लिस्ट नोटिस बोर्ड पर जरूर लगाएं, ताकि ऋण लेने वाले को परेशानी न हो। आरसेटी को निर्देश देते हुए कहा गया कि ट्रेनिग करने वालों की सूची संबंधित विभागों को जरूर भेजें, जिससे उनको सरकारी ऋण योजनाओं का लाभ मिल सके। सभी बैंक को निर्देश दिया गया कि को कोविड नियमों का पालन करते हुए कैंप लगाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ जोड़ा जा सके। समिति द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि मेसकौर प्रखंड में कॉमर्शियल बैंक खोलने के प्रस्ताव एसएलबीसी को भेजा जाए। इससे मेसकौर प्रखंड के लोगों को कॉमर्शियल बैंक की सेवा लेने में सुविधा हो। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बैंकों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ बैंक संबंधित सरकारी योजनाओं को पूर्ण करें। सभी बैंकों को अपने जमा साख अनुपात 40 प्रतिशत से हमेशा ज्यादा रखना है, बल्कि राष्ट्र स्तर के बराबर में लाना है। वार्षिक साख योजना का लक्ष्य 100 प्रतिशत सभी बैंकों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में भारतीय रिजर्ब बैंक के प्रतिनिधि राहुल कुमार ऑनलाइन से जुड़े थे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला बैंकिग इंचार्ज प्रशांत अभिषेक, एलडीएम अनूप कुमार साहा, नाबार्ड के डीडीएम गंगेश कुमार के साथ-साथ सभी बैंक प्रबंधक, जीविका, पशुपालन, मत्स्य, पोल्ट्री आदि विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी