परिचय सत्र में अध्यापन शिक्षा के पहलुओं से अवगत हुए छात्र

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डॉ. राधाकृष्णन सभागार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST)
परिचय सत्र में अध्यापन शिक्षा के 
पहलुओं से अवगत हुए छात्र
परिचय सत्र में अध्यापन शिक्षा के पहलुओं से अवगत हुए छात्र

जागरण संवाददाता, बोधगया : मगध विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डॉ. राधाकृष्णन सभागार में बुधवार को नवनामांकित छात्रों के परिचय सत्र का आयोजन किया गया।

बीएड सत्र 2018-20 (प्रथम वर्ष) के छात्र इस सत्र में अध्यापक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए। सत्र का शुभारंभ निदेशक डॉ. जावेद असरफ ने किया। विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार पांडेय ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा यह नहीं है कि आप कुछ नहीं जानते थे और वह जान गए। शिक्षा वह है कि आप अपने को कल की तुलना में आज कितना बेहतर बना सके हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. पीके धल ने पावर प्वाइंट के माध्यम से बीएड पाठ्यक्रम की जानकारी दी और बदलते परिवेश में शिक्षकों के व्यवसायिक उन्नयन के तरीकों को बताया। निदेशक डॉ. असरफ ने छात्रों को समर्पण के साथ सीखने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान को साझा करना अधिगम में महत्वपूर्ण है। नकारात्मक अनुभवों से सीखते हुए आपको एक शिक्षक के रूप में सकारात्मक अभिवृत्ति बनाए रखना है। उसके बाद सभी का परिचय का दौर शुरू हुआ। कार्यक्रम का समापन डॉ. नरेन्द्र पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संचालन परवेज अख्तर ने की।

chat bot
आपका साथी