नवादाः मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक में आवेदन के लिए तिथि बढ़ाई, और 15 दिन का दिया समय

Magadh University Admission News स्नातक पार्ट-1 सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि को मगध विश्वविद्यालय ने विस्तारित करते हुए 10 जुलाई तक कर दिया गया है। इसके पूर्व 25 जून तक ही आवेदन की तिथि तय थी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 11:16 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 01:10 PM (IST)
नवादाः मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक में आवेदन के लिए तिथि बढ़ाई, और 15 दिन का दिया समय
मगध विवि ने स्नातक आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जासं, नवादा : मगध विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित कर 10 जुलाई तक कर दिया गया है। इसके पूर्व 25 जून तक ही आवेदन की तिथि तय थी। अब 26 जून से 10 जुलाई तक के लिए विस्तार दिया गया है। ऐसे में उन छात्रों को लाभ होगा जो आवेदन देने से वंचित रह गए थे। अब उन्हें अतिरिक्त और दस दिनों का समय मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया है। यानी अब 10 जुलाई तक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है। 

पहले 25 जून तक का दिया गया था समय

इस बावत गुरो बिंदा कालेज नवादा के प्रभारी प्राचार्य डा. अश्विनी कुमार ने बताया कि मगध विश्विविद्यालय बोधगया द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून तक निर्धारित थी। महाविद्यालय की ओर से तिथि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय से आग्रह किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि विस्तारित करते हुए 26 जून से लेकर 10 जुलाई तक कर दी गई है। जो छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी एवं बीकॉम संकाय में नामांकन कराना चाहते हैं, मगध विश्वविद्यालय बोधगया से स्थायी संबद्धता प्राप्त गुरो बिंदा कालेज का नाम भरकर विश्वविद्यालय के बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन जमा करने के समय इन बातों का रखा होगा ध्यान

आनलाइन आवेदन के वक्त ही कालेज का नाम भरना होगा। गुरो विंदा कालेज को अपनी पंसद के रूप में आनलाइन फार्म भरने के वक्त दें। अंतिम तिथि के उपरांत आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस लिए रजिस्ट्रेशन के समय काफी सतर्कता बरतनी होगी। 

इस नंबर पर फोन करके ले सकते हैं सहायता

अगर छात्र-छात्राओं को उक्त संबंध में किसी असुविधा हो तो मोबाइल नंबर- 9334517754 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर महाविद्यालय के प्रो.निशांत कुमार, प्रो.रमेश्चंद्र रमण, प्रेरणा कुमारी राज, ममता कुमारी, तुलसी देवी मिश्रा, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी