साहित्य को मिले बढ़ावा, औरंगाबाद में पुस्तक का किया गया लोकार्पण; डॉ. रामाशीष को दी गई श्रद्धांजलि

पुस्तक सेवानिवृत प्राचार्य शिव नारायण सिंह के द्वारा लिखी गई है। लोकार्पण के अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने पुस्तक की साहित्यिक समीक्षा की और देहावसान हुए चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:06 PM (IST)
साहित्य को मिले बढ़ावा, औरंगाबाद में पुस्तक का किया गया लोकार्पण; डॉ. रामाशीष को दी गई श्रद्धांजलि
औरंगाबाद में पुस्‍तक का लोकार्पण करते अतिथि। जागरण।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित आइएमए हाल में सोमवार को अनुभव के रंग एवं खुशबु जैसे लोग पुस्तक का लोकार्पण किया गया। अनुभव के रंग पुस्तक शहर के प्रख्यात चिकित्सक स्व. रामाशीष सिंह एवं खुशबू जैसे लोग पुस्तक का सेवानिवृत प्राचार्य शिव नारायण सिंह के द्वारा लिखी गई है। लोकार्पण के अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने पुस्तक की साहित्यिक समीक्षा की और देहावसान हुए चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। लोकार्पण समारोह के मुख्य वक्ता डा. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. कुमार वीरेंद्र ने कहा कि इस जिले में साहित्य को बढ़ावा मिलनी चाहिए। साहित्य को बढ़ावा ऐसे पुस्तकों के लेखन व लोकार्पण से ही मिलेगा, जबकि अध्यक्षता करते हुए सिन्हा कालेज के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में इस जिले का काफी अहम योगदान रहा है।

विशिष्ट अतिथि डा. हनुमान राम, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, प्रो. विजय सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, कन्हैया सिंह, गोपाल सिंह, नीला सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन डा. ऋत्विक सिंह बिसेन ने किया। संचालन प्रेमेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर साहित्यिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही साहित्‍य को बढ़ावा देने पर जोरों पर चर्चा हुई। साहित्‍यकारों ने संकल्‍प लिया कि समय-समय पर आयोजन किया जाएगा।

लोकार्पण समारोह में कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, डा. चंद्रशेखर पांडेय, वरीय अधिवक्ता कुमार, योगेंद्र नारायण सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सुनील सिंह, पवन सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, प्रोफेसर रामाधार सिंह, डा. महेंद्र पांडेय, धनंजय जयपुरी, डा. नगेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह ,सारंगधर सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी समेत शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे। बताया गया कि दोनों पुस्तक में समाज से जुड़े अनुभव को साझा किया गया है।

chat bot
आपका साथी