बिहार में नहीं रुक रही शराब तस्‍करी, रोहतास में कार की डिक्की तहखाना बनाकर ला रहे शराब, पकड़े गए

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के चांदनी चौक से पुलिस ने छापेमारी कर शराब लदी एक ऑल्टो कार को जब्त कर लिया। जब्त की गई कार की जांच करने के दौरान पुलिस ने उसकी डिक्की में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:00 PM (IST)
बिहार में नहीं रुक रही शराब तस्‍करी, रोहतास में कार की डिक्की तहखाना बनाकर ला रहे शराब, पकड़े गए
कार की डिक्‍की में इस तरह तहखाना बनाकर रखी गई थी शराब। जागरण।

जागरण संवाददाता, सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के चांदनी चौक से पुलिस ने छापेमारी कर शराब लदी एक ऑल्टो कार को जब्त कर लिया। जब्त की गई कार की जांच करने के दौरान पुलिस ने उसकी डिक्की में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली।

एसपी आशीष भारती ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शराब धंधेबाजों ने कार की डिक्की के नीचे बनाए गए तहखाना में किंग फिशर ब्रांड की 500 एमएल के कुल 88 बोतल छिपाकर रखी थी। जिसे बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद की गई शराब की मात्रा 44 लीटर है। बताया कि शराब ले जाने की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष को पुलिस बल के साथ भेजा गया था।

सर्च अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी की माने तो पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने  लिए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि शराबबंदी से संबंधित सूचना रोहतास पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी