बारिश से जनजीवन प्रभावित, गया- डेल्हा मेन रोड में पेड़ गिरने से हजारों उपभोक्ताओं के घरों में बत्ती गुल

शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शहर के डेल्हा मेन रोड स्थित सीमा टाइपिंग सेंटर के पास बीती रात तेज बारिश की वजह से एक सूखा पेड़ गिर गया। इसके कारण यातायात परिचालन और विद्युत आपूर्ति दोनों ही प्रभावित हो गए।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:55 PM (IST)
बारिश से जनजीवन प्रभावित, गया- डेल्हा मेन रोड में पेड़ गिरने से हजारों उपभोक्ताओं के घरों में बत्ती गुल
डेल्हा मेन रोड पर गिरा सूखा विशाल वृक्ष। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शहर के डेल्हा मेन रोड स्थित सीमा टाइपिंग सेंटर के पास बीती रात तेज बारिश की वजह से एक सूखा पेड़ गिर गया। यह पेड़ समीप के बगल से होकर गुजरे 11 केवी के विद्युत हाइटेंशन तार पर गिरा। जिससे तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से डेल्हा, खरखुरा, नवादा बस्ती, संगम चौक, मंदराजबिगहा, खरखुरा तरबाना, नवाब कॉलनी समेत कई दूसरे इलाके की विद्युत आपूर्ति घंटों तक ठप हो गई। सुबह के 11 बजे तक बिजली बंद थी। इसकी वजह से इलाके के करीब दो हजार विद्युत उपभोक्ताओं के यहां लाइन नहीं है।

पंखा, सबमरसेबुल बंद, गृहिणीयों को सबसे अधिक परेशानी

इलाके में लाइन नहीं रहने से लोगों के यहां पानी और रोशनी की दिक्कत हो गई है। कई घरों में सबमरसेबुल नहीं चल पा रहा है। गृहिणीयों को घरेलू काम निपटाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि सुबह में कुछ देर के लिए लाइन चालू हुआ था। बाद में क्षतिग्रस्त तार को बदलने के लिए विभाग द्वारा शट डाउन लेकर काम किया जा रहा है। इसकी वजह से उन सभी इलाकों की लाइन बंद है। बिजली विभाग की मानें तो करीब तीन पोल का तार बदला जाना है। इसमें तीन से चार घंटे का समय लगेगा।

तार बदलने के काम में बारिश दे रही खलल

शहर में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश की वजह से बिजली विभाग के कर्मियों को तार बदलने में दिक्कत आ रही है। हल्की बारिश होने पर काम शुरू होता है। वहीं बारिश तेज होते ही काम बंद हो जा रहा है। सीढ़ी पर चढ़कर काम करने में पैर फिसलकर गिरने का अंदेशा रहता है। इस बीच इलाके के सहायक विद्युत अभियंता अनील भारती ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक लाइन चालू होने की उम्मीद है। बारिश की वजह से काम में बाधा आ रही है।

chat bot
आपका साथी