गया कॉलेज के बीएड विभाग में ऑफलाइन कक्षाओं में 50 फीसद से कम हो रही उपस्थिति

गया मगध विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत कार्यालय आदेश व गया कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर गया कॉलेज के बीएड विभाग में ऑफलाइन कक्षाओं का की शुरुआत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 05:28 PM (IST)
गया कॉलेज के बीएड विभाग में ऑफलाइन कक्षाओं में 50 फीसद से कम हो रही उपस्थिति
गया कॉलेज के बीएड विभाग में ऑफलाइन कक्षाओं में 50 फीसद से कम हो रही उपस्थिति

गया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत कार्यालय आदेश व गया कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर गया कॉलेज के बीएड विभाग में ऑफलाइन कक्षाओं का की शुरुआत हो गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क की अनिवार्यता के साथ ऑफलाइन अध्ययन अध्यापन का कार्य आरंभ किया गया है। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि बीएड के दोनों ही सत्र के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाओं में बुलाया जा रहा है। बीएड विभागाध्यक्ष ने कहा कि अभी 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में थोड़ी कम आंकी जा रही है। विभाग के शैक्षणिक रणनीति के अनुसार एक सत्र के 50 फीसद विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति के साथ जिस प्रकरण का अध्ययन अध्यापन करवाया जाएगा। शेष विद्यार्थियों को उसी समय ऑनलाइन लिक के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ताकि शिक्षक को यह प्रकरण को दोबारा अध्यापन न करना पड़े। विद्यार्थियों को भी इस प्रकार सहुलित होगी कि वह एक बार अध्यापन किए गए प्रकरण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकेंगे। डॉ. धीरज ने बीएड पाठ्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव इंटर्नशिप पर चर्चा करते हुए कहा कि स्थितियां सामान्य होने पर बीएड प्रशिक्षुओं को शहर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन अध्यापन हेतु भेजा जाएगा। परंतु यदि स्थितियां सामान्य नहीं रही तो किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। लंबे अरसे के बाद बीएड विभाग आने एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों में खुशी की एक लहर देखी गई। एक ही प्रकरण के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों का समागम करते हुए छात्र एवं शिक्षकों दोनों के लिए यह एक नवाचार प्रयोग होगा। चेतना सत्र में विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सुविचार का प्रस्तुतीकरण नैतिक कहानियां तथा प्रश्नोत्तरी का संचालन नियमित रूप से सह शैक्षणिक गतिविधि के रूप में एवं विद्यार्थियों के नैतिक विकास हेतु सतत रूप से बीएड विभाग में संपन्न कराया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ.रानी नीना प्रियदर्शनी, अजय शर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार, सदरे आलम, निखत परवीन व समय सारणी प्रभारी अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी