दिवाली, छठ तक गया जंक्शन पर तीन शिफ्ट में होगी कोविड जांच

गया। दिवाली छठ में बड़ी संख्या में प्रवासीघर लौटते हैं। ऐसे में कोविड-19 संक्रमण के फैलने की संभावना बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए टीम बनाई गई है। सबसे ज्यादा चौकसी गया जंक्शन बस पड़ावों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:03 PM (IST)
दिवाली, छठ तक गया जंक्शन पर तीन शिफ्ट में होगी कोविड जांच
दिवाली, छठ तक गया जंक्शन पर तीन शिफ्ट में होगी कोविड जांच

गया। दिवाली, छठ में बड़ी संख्या में प्रवासीघर लौटते हैं। ऐसे में कोविड-19 संक्रमण के फैलने की संभावना बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए टीम बनाई गई है। सबसे ज्यादा चौकसी गया जंक्शन, बस पड़ावों पर है। गया जंक्शन पर बाहर से आ रहे मुसाफिरों की कोविड जांच के लिए सभी तीन शिफ्ट में लैब टेक्नीशियनों को लगाया गया है। पहली पाली सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक, दूसरी पाली तीन से रात 10 बजे तक जबकि तीसरी पाली 10 बजे से सुबह के 8 बजे तक तैनात रहेगी। जांच में यदि कोई पाजिटिव मिलता है तो उसे आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। एयरपोर्ट व बस पड़ावों पर भी तैनात हुई जांच टीम

-गया एयरपोर्ट व बस पड़ावों पर उतरने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट के अलावा सिकरिया निजी बस पड़ाव, गेबल बिगहा सरकारी बस पड़ाव पर जांच दल को लगाया गया है। इन सभी जगहों पर सुबह से शाम तक टीम जांच किट के साथ रहेगी। अस्पताल की ओपीडी में आए मरीजों की पहले जांच फिर इलाज

-जयप्रकाश नारायण अस्पताल की ओपीडी में आए मरीजों को चिकित्सक के पास जाने से पहले कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया है। इसके लिए पुर्जा कटवाकर बगल के जांच काउंटर पर जाना है। जहां मुफ्त में रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी। निगेटिव रहने पर आपके पुर्जा पर निगेटिव का मुहर लगाया जाएगा। इसके बाद चिकित्सक के काउंटर पर जाकर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। विष्णुपद मंदिर के पास भी जांच काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक कोविड जांच की स्थिति

कुल सैंपल जांच- 23 लाख 52 हजार 51

अब तक मिले पाजिटिव- 29 हजार 877

कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए-29 हजार 601

कोरोना से अब तक मौत- 276

अभी एक्टिव केस- 00

-

कहते हैं अधिकारी :

दिवाली, छठ जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए कोविड-19 जांच को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। गया रेलवे जंक्शन पर तीन शिफ्ट में टेक्नीशियन जांच के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा बस पड़ाव, एयरपोर्ट व अस्पताल के काउंटर पर भी जांच की सुविधा उपलब्ध है।

डा. उदय मिश्रा, नोडल अफसर, गया।

chat bot
आपका साथी