कोंच में किसान मजदूर मोर्चा ने चार सूत्री मांग के समर्थन में निकाला प्रतिरोध मार्च, जमकर की नारेबाजी

गया जिले के कोंच तालाव सूर्यमंदिर पंचायत भवन के प्रांगण में किसान मजदूर मोर्चा एवं प्रगतिशील किसान संघ के बैनर तले सोमवार को चार सूत्री मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा पुन फर्जी कोरोना लाकर लोगो को डराने में लगे हैं।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:24 PM (IST)
कोंच में किसान मजदूर मोर्चा ने चार सूत्री मांग के समर्थन में निकाला प्रतिरोध मार्च, जमकर की नारेबाजी
कोंच में प्रतिरोध मार्च निकालते किसान संघ के नेता व कार्यकर्ता। जागरण।

संवाद सूत्र, कोंच (गया)। गया जिले के कोंच तालाब सूर्यमंदिर पंचायत भवन के प्रांगण में किसान मजदूर मोर्चा एवं प्रगतिशील किसान संघ के बैनर तले सोमवार को चार सूत्री मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। प्रतिरोध मार्च के पूर्व पंचायत भवन के प्रांगण में नेताओं व कार्यकर्ताओं का भीड़ जुटने के बाद संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा पुन: फर्जी कोरोना लाकर लोगो को डराने में लगे हैं।

यदि वास्तविक में कोरोना है तो बंगाल, असम, केरल में भाजपा व अन्य पार्टियों के द्वारा रैली में लाखों के भीड़ लगाये जा रहे हैं। जनता को इस महामारी में मौत के कुआं में क्यों ढकेला जा रहा है।  चार सूत्री मांगों में जनता पर फर्जी कोरोना लाकर शिक्षण संस्थानों को बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश पर रोक लगाने, कृषि काला कानून को वापस लेने, मजदूरों के खिलाफ लाये गये श्रम कानून वापस लेने आदि को लेकर प्रतिरोध मार्च का शुभारंभ किया गया। जो पंचायत भवन स्थित सूर्यमंदिर तालाव से निकलकर बस स्टैण्ड, माना विगहा, कोंच बाजार होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोंच थाना होते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शनकारियों  ने फर्जी कोरोना से जनता को डराना बंद करो, शिक्षण संस्थान चालू करो, कृषि बिल वापस लो, श्रम कानून वापस लो आदि नारे लगा रहे थे। वहीं प्रतिरोध मार्च प्रखण्ड कार्यालय से लौटकर पुन: बस स्टैण्ड पर पहुंचकर कार्यक्रम जनसभा में बदल गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद, किसान मजदूर मोर्चा के नेता चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रगतिशील किसान संघ के नता बालकुमार यादव, महादेव यादव, महेश यादव, बृजमोहन प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद यादव, भोला साव, डॉ मुकेश कुमार आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी