अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

शहर के नंदन बिगहा मोहल्ला से 14 अक्टूबर को अपहृत सहवारा गांव निवासी प्रमोद शर्मा का छह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने में सफल रही। घटना के बाद पुलिस की दबिश काम आया। गया शहर से बच्चे को बरामद लिया गया। साथ ही अपहरण मामले में शामिल तीन बदमाशों को भी पुलिस दबोचने में सफल रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:16 PM (IST)
अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार
अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, टिकारी : शहर के नंदन बिगहा मोहल्ला से 14 अक्टूबर को अपहृत सहवारा गांव निवासी प्रमोद शर्मा का छह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने में सफल रही। घटना के बाद पुलिस की दबिश काम आया। गया शहर से बच्चे को बरामद लिया गया। साथ ही अपहरण मामले में शामिल तीन बदमाशों को भी पुलिस दबोचने में सफल रही। शनिवार को टिकारी थाना में कांड का पर्दाफाश करते हुए एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि गौतम के अपहरण में शामिल नंदन बिगहा के गुड्डू कुमार, पंचदेवता के मो. शाहिद और पुरानी बस स्टैंड के सोनू कुमार को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीनों की निशानदेही पर अपहृत बच्चा को बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण में शामिल बदमाश घटना से तीन दिन पहले से बच्चे की गतिविधि पर नजर रख रहे थे। बच्चे को पांच रुपया का लालच देकर उसे परखने का प्रयास पूर्व में किया जा चुका था। योजना में सफल होने के बाद दुर्गा पूजा का दिन चुना और 14 अक्टूबर नवमी के दिन दोपहर में बच्चा को लालच देकर बच्चे को उठा लिया और टिकारी से आटो के माध्यम से गया शहर लेकर चला गया। वहां से चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला में किसी ठिकाने पर तीन दिनों से बच्चे को रखे हुए था। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को एक लाख रुपये में सौदा कर बेचने का प्लान बदमाशों का था। बदमाशों के इस करतूत की भनक पुलिस को लग गई। भनक लगते ही एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में तुरंत टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई विजय कुमार, पीएसआई कन्हैया कुमार और सौरव कुमार को शामिल कर खोजबीन तेज की गई। बच्चे को अपहरणकर्ता के ठिकाने से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर बच्चे को उसके परिजन को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी