पेंशनरों से जुड़ी जानकारी देने में रखें पूरी पारदर्शिता

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को •िाला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 11:51 PM (IST)
पेंशनरों से जुड़ी जानकारी देने में रखें पूरी पारदर्शिता
पेंशनरों से जुड़ी जानकारी देने में रखें पूरी पारदर्शिता

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को •िाला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कोषागार के कार्यों में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया। ताकि संबंधित पेंशनर एवं कार्यालयों को त्वरित गति से सही जानकारी प्राप्त हो सके। पेंशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जो पेंशनर हैं उन्हें नियमानुसार हर सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनके कार्यों का निष्पादन तेजी से करें। लंबित पेंशन कार्यों की समीक्षा की। जानकारी प्राप्त किया कि कोषागार में पीपीओ आने के बाद अगर पेंशनर उपस्थित नहीं होते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनाई गई है। वरीय कोषागार पदाधिकारी अरविद वर्मा ने बताया कि पेंशनर पीपीओ प्राप्त होने के बाद पेंशनर को सूचित किया जाता है। दो-तीन माह में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में पीपीओ को महालेखाकार के पास वापस भेज दिया जाता है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पेंशनर के उपस्थित होने के बाद कितने पेंशनर का कार्य निष्पादित किया गया तथा कितने पेंशनर का कार्य लंबित है इन सबकी जानकारी को अद्यतन रखें। साथ ही पेंशनर को सही-सही जानकारी पारदर्शिता तरीके से दें। ताकि उन्हें परेशान ना होना पड़े। जिला कोषागार में मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए कुर्सी इत्यादि का निरीक्षण किया। सूचना पट्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि कोषागार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें। कोषागार परिसर की स्वच्छता एवं वाहनों की पार्किंग सही तरीके से कराने का निर्देश दिया। परिसर में डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा।

----

ब्रजगृह में और अधिक सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश

-ब्रजगृह का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का भी अवलोकन किया गया। भवन प्रमंडल तथा अग्निशमन संबंधी प्रतिवेदन का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। ब्रजगृह में और अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया। ताकि ब्रजगृह को और अधिक प्रभावी तरीके से सुरक्षित रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी