Kaimur Weather Update: तीखी धूप व उमस से लोग बेहाल, भभुआ में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित

बिहार के कैमूर जिले में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। उमस व चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं। जेठ और वैशाख माह में तो बारिश हुई मगर अब आषाढ़ माह में मौसम बदल गया है। मौसम में बदलाव से किसान धान की रोपनी को लेकर चिंतित हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 02:35 PM (IST)
Kaimur Weather Update: तीखी धूप व उमस से लोग बेहाल, भभुआ में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित
गर्मियों में जमकर बरसे मेघ, बारिश में पड़ा सूखा, सांकेतिक तस्‍वीर।

 भभुआ, जागरण संवाददाता। जिले में बीते तीन दिन से प्रचंड उमस भरी गर्मी पड़ रही है। आसमान में कभी हल्के बादल छा जाते हैं और कभी तीखी धूप से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मियों में मेघ जमकर बरसे मगर अब बरसात के सीजन में तेज घूप और उमस के साथ भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं और किसान चिंतित हैं । जिले का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच रहा है। दिन हो या रात लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि जब जेठ और वैशाख माह में धूप और गर्मी का समय था तो बारिश हुई। जब बारिश का समय आया तो आषाढ़ माह में मौसम पूरी तरह बदल गया है। ऐसे में आमजन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

धान की रोपनी हो रही प्रभावित

प्रचंड गर्मी से एक ओर जहां आमलोग परेशान हैं वहीं किसान काफी चिंतित हैं। क्योंकि जिले में अब धान की रोपनी का कार्य लगभग हर जगह धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। अधिक धूप व गर्मी होने से धान की रोपनी करने वाले मजदूर भी कार्य करने में कतरा रहे हैं। इससे धान की रोपनी भी प्रभावित होने की आशंका है। जबकि आषाढ़ व सावन माह में रोपनी का कार्य युद्ध स्तर पर चलता है। काफी तेज धूप होने से खेतों में लगाया गया पानी एक-दो दिन में ही सूख जा रहा है। ऐसे में किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं गर्मी के बढऩे पर बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। दिन और रात मिला कर कई बार बिजली कट रही है। इससे घरों में भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है। रात के समय बिजली कटने पर लोग छत पर किसी तरह गर्मी से राहत पा रहे हैं। जब बिजली आ रही है तो कूलर पंखा में आकर सो रहे हैं। ऐसे में गर्मी में बिजली के बार-बार कटने से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी