कैमूर पुलिस ने शराबबंदी को लागू करने में झोंक दी पूरी ताकत, पांच हजार से अधिक धंधेबाज को भेजा सलाखों के पीछे

लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिले की सीमा पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई होने के चलते शराब व्यवसाय में जुड़े लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:44 AM (IST)
कैमूर पुलिस ने शराबबंदी को लागू करने में झोंक दी पूरी ताकत, पांच हजार से अधिक धंधेबाज को भेजा सलाखों के पीछे
शराबबंदी को प्रभावी बनाने में पुलिस को मिली कई उपलब्धि। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, भभुआ। राज्य में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी पूरी तरह से लागू है। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद व पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी शराब के धंधेबा अपना धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस व उत्पद विभाग तथा धंधेबाजों के बीच तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ होते दिखाई पड़ रही है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिले की सीमा पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई होने के चलते शराब व्यवसाय में जुड़े लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही कार्रवाई में एक जुलाई से 20 जुलाई तक 110 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक 5350 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। साथ ही अवैध कारोबार में प्रयुक्त किए गए छोटे और बड़े 1507 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। साथ ही देसी और विदेशी शराब को भी बरामद किया गया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से 20 जुलाई तक की गई कार्रवाई में पुलिस विभाग द्वारा 62 अभियोग दर्ज कर 100 लोगों की गिरफ्तारी की गई। जबकि विदेशी शराब 12026.040 लीटर, देशी शराब 356.700 लीटर जब्त की गई। इसके अलावा 16 मोटरसाइकिल, एक टेंपो, चार पहिया वाहन छह, तीन ट्रक जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह उत्पाद विभाग द्वारा 10 अभियोग दर्ज किए गए। जिसमें 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई। साथ ही विदेशी शराब 7909.905 लीटर, देशी शराब 22.800 के अलावा मोटरसाइकिल दो, टेंपो 12, कार दो ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

वर्ष 2016 में 1 अप्रैल से 20 जुलाई 2021 तक की गई कार्रवाई के क्रम में पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के मामले में 3780 अभियोग दर्ज किए गए। जबकि 3818 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा विदेशी शराब 132651.760 लीटर, देशी शराब 11427.580 लीटर बरामद की गई है। इसके अलावा 1115 छोटे व बड़े वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है। उत्पाद विभाग द्वारा अप्रैल 2016 से 20 जुलाई 2021 तक की गई कार्रवाई में 1274 अभियोग दर्ज किया गया। इसके सापेक्ष 1532 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

कार्रवाई के क्रम में विदेशी शराब 81848.975 लीटर, देशी शराब 2832.90 लीटर बरामदगी के साथ 392 वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है। कैमूर जिले में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त रुप से दोनों विभागों द्वारा अवैध शराब के धंधेबाजों पर नजर रख कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी