Kaimur Crime: यूपी से बिहार आ रही थी शराब की खेप, कार सवार दो धंधेबाज दबोचे गए, फिर ये तो होना ही था

पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बाद भी शराब धंधेबाज सक्रिय हैं। धंधेबाज यूपी से शराब लेकर बिहार पहुंच रहे है। इसके बाद अधिक मुनाफा लेकर शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इससे धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:20 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:20 AM (IST)
Kaimur Crime: यूपी से बिहार आ रही थी शराब की खेप, कार सवार दो धंधेबाज दबोचे गए, फिर ये तो होना ही था
पुलिस गिरफ्त में आरोपित व जब्‍त शराब। जागरण।

संवाद सहयोगी, मोहनियां (भभुआ)। पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बाद भी शराब धंधेबाज सक्रिय हैं। धंधेबाज यूपी से शराब लेकर बिहार पहुंच रहे है। इसके बाद अधिक मुनाफा लेकर शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इससे धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं। पुलिस और धंधेबाजों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है। इसी बीच शराब धंधेबाज पुलिस या उत्पाद विभाग के पकड़ में आ जा रहे हैं।

गुरुवार को मोहनियां थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही एक कार (डीएल 3 सी ए क्यू 7106) को रोककर तलाशी ली तो उसमें डेढ़ सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार में सवार ग्राम व थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी निवासी हरि सागर सिंह के पुत्र रत्नेश सिंह (35) व अशोक सिंह के पुत्र रौशन सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया गया।

कार को जब्त कर मोहनिया थाना में खड़ा किया गया है। पूछताछ में धंधेबाजों ने बताया कि वे वाराणसी से शराब लेकर औरंगाबाद जा रहे थे। इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान यूपी से औरंगाबाद जा रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 151 बोतल शराब बरामद हुई।

इसमें 750 एमएल की रॉयल स्टैग की 41 बोतल, 750 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड की 34,750 एमएल सिग्नेचर की 12 व 180 एमएल की ऑफिसर च्वाइस की 62 बोतल शराब शामिल थी। शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया है। धंधेबाज यूपी से शराब लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे। गिरफ्तार शराब धंधेबाज रत्नेश सिंह व रौशन सिंह का मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी