विश्व शांति के निमित्त काग्यू मोनलम पूजा आज से, तैयारियां पूरी

फोटो- 78 ------------- जागरण संवाददाता बोधगया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 02:24 AM (IST)
विश्व शांति के निमित्त काग्यू मोनलम पूजा आज से, तैयारियां पूरी
विश्व शांति के निमित्त काग्यू मोनलम पूजा आज से, तैयारियां पूरी

गया । विश्व शांति को लेकर रविवार से विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा का शुभारंभ होगा। इसके लिए आयोजन स्थल से लेकर महाबोधि मंदिर के चारों ओर सैकड़ों छोटे-बड़े तोरमा को रंग-बिरंगे वस्त्र व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाकर रखा गया है। तीन बड़े-बड़े तोरमा को एक छोटा-सा पंडाल बनाकर आयोजन स्थल पर रखा गया है। सभी तोरमा में आगे एक स्टील के पात्र में जल भरकर रखा गया है। शनिवार को दोपहर बाद बौद्ध लामा कर्मा मंदिर से लाकर तोरमा (घी, मैदा और मक्खन से तैयार स्तूप के आकार का) को आयोजन स्थल पर सजाने का काम शुरू किया। वहीं, धर्मगुरु 17वें करमापा त्रिनले थाये दोरजे और अन्य अवतारी लामाओं का आसन लगाने से लेकर लामाओं के बैठने की व्यवस्था की गई। कर्मा मंदिर सूत्र ने बताया कि पूजा रविवार की सुबह प्रारंभ होगी, जिसमें धर्मगुरु भी शामिल होंगे। धर्मगुरु मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर आयोजन स्थल पर आएंगे। जहां विधिवत पूजा का शुभारंभ होगा। पूजा में धार्मिक ग्रंथों के पाठ के साथ-साथ लामाओं की ओर से पारंपरिक वाद्य यंत्रों का भी वादन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी