एपी कॉलोनी में ज्वेलरी दुकान के बाहर से जेवरात से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस

गया रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी मोहल्ला स्थित शुभम ज्वेलर्स दुकान (देव कोठी) के बाहर जेवरात से भरा बैग शुक्रवार को गायब हो गया। यह वारदात उस वक्त हुआ जब दुकानदार सूरज कुमार दुकान खोलने के लिए रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान घर से आया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:38 AM (IST)
एपी कॉलोनी में ज्वेलरी दुकान के बाहर से जेवरात से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस
एपी कॉलोनी में ज्वेलरी दुकान के बाहर से जेवरात से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस

गया : रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी मोहल्ला स्थित शुभम ज्वेलर्स दुकान (देव कोठी) के बाहर जेवरात से भरा बैग शुक्रवार को गायब हो गया। यह वारदात उस वक्त हुआ जब दुकानदार सूरज कुमार दुकान खोलने के लिए रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान घर से आया था। उस वक्त करीब 9:15 बजे थे। दुकानदार जेवरात से भरा बैग को मोटरसाइकिल की हैंडल में टांगे हुए थे। जैसे ही दुकान के पास रूके तो शटर के ताला के पास मानव मल (गंदी वस्तु) रखा हुआ था। बैग को गाड़ी में लटका कर समीप के ठेला वाला से एक बाल्टी से पानी लाने गया। उसे अचानक याद आया कि मोटरसाइकिल के हैंडिल पर झोला टांगा हुआ है। जब तक दौड़ कर आते तब तक झोला गायब था। यह देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। कहा कि 11 वर्षो की दुकानदारी में उनके साथ पहली घटना है। जेवरात गायब होने से सड़क आ गए हैं। उन्होंने बताया कि झोला में 250 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी, डायरी, दुकान की चाबी, ग्राहकों के जेवरात का पुर्जा शामिल है। शादी समारोह के लिए ग्राहकों का जेवरात बनाकर शुक्रवार को डिलेवरी देने के लिए लाए थे। इसी दौरान यह घटना घटी है। पूछने पर बताया कि सीसीटीवी दुकान के अंदर लगा हुआ है। बाहर में कोई कैमरा नहीं है। ऐसे में अपराधियों का पता नहीं चल सका है। घटनास्थल के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शायद इसकी जानकारी अपराधियों को भी थी। पीड़ित दुकानदार ने रामपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार का आवेदन मिला है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। उसके बाद जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी वारदात के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जल्द ही आरोपित पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी