बागेश्वरी में एलआइसी एजेंट के बंद घर से नकदी समेत जेवरात की चोरी

गया। डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ला स्थित बिदु गली के मकान संख्या 0230070 में रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:29 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:29 AM (IST)
बागेश्वरी में एलआइसी एजेंट के बंद घर से नकदी समेत जेवरात की चोरी
बागेश्वरी में एलआइसी एजेंट के बंद घर से नकदी समेत जेवरात की चोरी

गया। डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ला स्थित बिदु गली के मकान संख्या 0230070 में रहने वाले ब्रह्मदेव भगत के घर में शनिवार की रात चोरी की वारदात हुई। वे भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकत्र्ता है। वारदात के वक्त घर बंद था। घटना की जानकारी पड़ोसी द्वारा मोबाइल पर दी गई। उन्होंने डेल्हा थाना में दिए आवेदन में कहा कि वे चाकंद ओपी थाना क्षेत्र के चाकंद गढ़ पर पैतृक गांव गए हुए थे। पड़ोसी के सूचना पर बागेश्वरी पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किए तो समान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि घर से अज्ञात चोरों ने एलसीडी, ड्रम सेट, स्टील बर्तन, पीतल का बर्तन, स्वर्ण आभूषण, सोना का नथिया, मांगटीका, झूमका, मंगलसूत्र, साड़ी एवं पुत्र का शैक्षणिक दस्तावेज आदि गायब है।

इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि विगत दो माह से बागेश्वरी मोहल्ला में ब्रह्मदेव भगत का घर बंद था। यहां चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित परिवार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी