हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलेगी मरीज को हर सुविधा

संवाद सूत्र, डोभी : सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को प्रखंड के करमौनी स्थित ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST)
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलेगी मरीज को हर सुविधा
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलेगी मरीज को हर सुविधा

संवाद सूत्र, डोभी : सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को प्रखंड के करमौनी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि गया जिले में 21 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित किए जाने का प्रस्ताव पारित है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

पहले चरण में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र करमौनी और गहलौर को चयनित किया गया है। इस केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य, प्रसव की सुविधा, बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था में होने वाले रोगों का इलाज और परामर्श, परिवार नियोजन की सेवाएं संचारी एवं गैर संचारी रोगों के इलाज के साथ साथ परामर्श, योग, टीबी रोग की जाच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मधुमेह एवं रक्तचाप के मरीजों का इलाज और निश्शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई है। बीमारियों की जांच के लिए पैथलैब की सुविधा भी है। पहले दिन सोमवार को उत्क्रमित स्वास्थ्य केंद्र करमौनी में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ग्यारह महिलाओं का सफल ऑपरेशन भी किया गया।

chat bot
आपका साथी