Indian Railway News: पटना से गया एवं वाराणसी के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन फिर शुरू हुआ

Indian Railway News पूर्व मध्य रेल द्वारा 15 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से गया के मध्य दो जोड़ी एवं पटना से वाराणसी के मध्य 01 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:06 PM (IST)
Indian Railway News: पटना से गया एवं वाराणसी के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन फिर शुरू हुआ
पटना से गया और वाराणसी के बीच यात्रा में मिली और सहूलियत, सांकेतिक तस्‍वीर

गया, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा बुधवार (15 सितंबर) से अगली सूचना तक पटना से गया (Patna to Gaya) के मध्य दो जोड़ी एवं पटना से वाराणसी (Patna to Varanasi) के मध्य 01 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Memu passenger Special Train) का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों (Guidelines of Covid-19) का पालन करना अनिवार्य होगा। ट्रेनों में 03337 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 06.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.15 बजे गया पहुंचेगी। इसी प्रकार 03338 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन गया से 10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, 03365 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन पटना से 13.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे गया पहुंचेगी।

इस समय पर चलेंगी ट्रेनें

इसी प्रकार 03374 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन गया से 18.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.50 बजे पटना पहुंचेगी। साथ ही 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल गुरुवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 05.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार 03289 वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गुरुवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन वाराणसी से 15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 00.05 बजे पटना पहुंचेगी ।

महाप्रबंधक की बैठक में ईसीआरकेयू ने उठाए रेल कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मुद्दे

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ वर्ष 2021 की द्वितीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक महाप्रबंधक सभागार में  हुई। बैठक में स्वयं महाप्रबंधक अनुपम शर्मा उपस्थित रहे और गंभीरतापूर्वक ईसीआरकेयू द्वारा रखे गए मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का संचालन प्रशासन की तरफ से मुख्य कार्मिक अधिकारी औद्योगिक संबंध सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। यूनियन पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने किया।

ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय ने रेलवे अस्पताल की स्थिति में सुधार और आवश्यक सुविधा और उपकरणों की व्यवस्था की मांग रखी। इंजिनियङ्क्षरग कर्मचारियों की बढ़ती हुई समस्याओं के लिए विशेष अभियान चला कर समाधान की मांग रखी।  वहीं, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है। दूसरी तरफ नये सेक्शन बनाने और पूरे जोन में लाईनों के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण किया गया है। जहां के लिए अलग से पदों का निर्धारण नहीं किया गया है परंतु उन क्षेत्रों में पर्याप्त आवास और अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।

केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने रेलवे इंपैनल्ड प्राइवेट हास्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए रेलवे हास्पिटल से रेफ्रेल की आवश्यकता को खत्म करने जैसे मुद्दों पर अपनी बात जोरदार तरीके से रखे। शाखा पार्षद एवं महिला शाखा सचिव गया मुन्नी कुमारी द्वारा महिला रेल कर्मियों को कार्य स्थल पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग रखी।

इस दौरान महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि यूनियन द्वारा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे रखे गए हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि रेलकर्मियों की इन समस्याओं का व्यापक और त्वरित समाधान हो।

chat bot
आपका साथी