आंतरिक राजस्व संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश

नवादा अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:30 PM (IST)
आंतरिक राजस्व संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश
आंतरिक राजस्व संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश

नवादा : अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में आयोजित समीक्षा बैठक में निबंधन, वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, मत्स्य ,वन, नगर निकाय, सहकारिता ,भूमि विकास, नगर पंचायत आदि के आंतरिक राजस्व की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया।

बैठक में अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि चालू माह तक 10 53 लाख की राशि की वसूली की गई है। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 11 करोड़ की राशि जून माह तक वसूली की गई है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 21 करोड़ रुपये की वसूली जून माह तक की गई है, जो कुल लक्ष्य का 33 फीसद है।

माप तौल अधिकारी रमाशंकर ने बताया कि चालू माह तक 8 लाख रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि बटखारा का सत्यापन मैन्युअल कराने पर 180 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का कराने पर 365 रुपये लिया जाता है। जो दुकानदार क्रेता को कम तौल कर सामान देते हैं उनके विरुद्ध विशेष टीम बनाकर जांच की जाएगी।

नगर परिषद नवादा 81 लाख, हिसुआ 44 लाख, राष्ट्रीय बचत 20 लाख 40 हजार, जिला सहकारिता पदाधिकारी 02लाख 56 हजार जून माह तक 15फीसद लक्ष्य का वसूली की गई है।

बैठक में राजस्व प्रभारी राजीव रंजन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद वारसलीगंज व हिसुआ, जिला जिला खनन, अधिकारी राष्ट्रीय बचत अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी