5604 लोगों की कोविड-19 की जांच में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव

गया। बुधवार को जिले भर में 5604 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। इनमें से महज चार लोग संक्रमित पाए गए। शेष सभी 5600 लोग स्वस्थ मिले। संक्रमण की रिपोर्ट में रैपिड एंटीजन से दो व ट्रू नैट से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 12:18 AM (IST)
5604 लोगों की कोविड-19 की जांच में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव
5604 लोगों की कोविड-19 की जांच में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव

गया। बुधवार को जिले भर में 5604 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। इनमें से महज चार लोग संक्रमित पाए गए। शेष सभी 5600 लोग स्वस्थ मिले। संक्रमण की रिपोर्ट में रैपिड एंटीजन से दो व ट्रू नैट से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बोधगया में ट्रूनैट से हुई जांच में दो लोग संक्रमित मिले हैं। जेपीएन अस्पताल में 468 लोगों की एंटीजन जांच में एक संक्रमित मिले। तो वहीं परैया प्रखंड में 128 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में भले ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिलहाल कम हो गए हैं लेकिन आम जनों की ओर से सजगता बरतनी बहुत जरूरी है। लोग भीड़भाड़ में नहीं जाएं। मास्क पहनकर रहें। शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है।

----------

जिले में कोरोना के अभी 248 एक्टिव मामले -जिले में अभी कोरोना संक्रमण के कुल मरीज की संख्या 248 हैं। इनमें से ज्यादातर अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना महामारी से जिले भर में अब तक 184 लोगों की मौत हुई है। जिले में हर रोज कोरोना की जांच जारी है। गया जिले में अब तक 15 लाख 28 हजार 851 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

-----------

मेडिकल में तीन मरीज की मौत, 42 मरीज का चल रहा इलाज

-मगध मेडिकल अस्पताल में बुधवार को तीन मरीज की मौत हो गई। इन सभी का इलाज के दौरान मौत हुआ। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इनमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं थे। ये सभी गया जिले के रहने वाले बताए गए हैं। इधर, मेडिकल अस्पताल के कोविड वार्ड में अभी 12 मरीज आईसीयू में हैं। जबकि एक मरीज बाइपेप पर हैं। अस्पताल में कुल 42 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को तीन नए मरीज भर्ती हुए। जबकि पांच लोग स्वस्थ होकर लौट गए।

chat bot
आपका साथी