Bihar Government JOB: सासाराम में 72 परिचारी व 53 सहायक का पद की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू,आश्रितों को दोबारा आवेदन देने के निर्देश

Bihar Government JOB जिले के राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालयों में 72 परिचारी व 53 सहायक का पद सृजित किए गए हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई । एक दर्जन आश्रितों के नौकरी के आवेदन लाैटाया नए सिरे से जमा करने का निर्देश

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:55 AM (IST)
Bihar Government JOB: सासाराम में 72 परिचारी व 53 सहायक का पद की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू,आश्रितों को दोबारा आवेदन देने के निर्देश
आश्रित को सहायक या परिचारी के पद पर नियोजन किया जाना है, सांकेतिक तस्‍वीर ।

सासाराम /रोहतास, जागरण संवाददाता। Bihar Government JOB: जिले के राजकीयकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालयों में पूर्व से सृजित व कार्यरत आदेशपाल व लिपिक के पद को खत्म कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर सहायक व परिचारी का नया पद सृजित किया गया है, जिस पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नए नियम के बाद जिले के उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 72 परिचारी व 53 सहायक की बहाली होगी। जिन आश्रितों ने अनुकंपा के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था, उसे लौटाते हुए विभाग ने परिचार व सहायक के लिए दावेदारी करने का निर्देश दिया है।

त्रुटिपूर्ण आवेदन लौटाए गए

डीपीओ स्थापना राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने आदेशपाल व लिपिक का पद को समाप्त कर दिया है। इसलिए वैसे लिपिक या आदेशपाल जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हो गई है, उनके आश्रित को सहायक या परिचारी के पद पर नियोजन किया जाना है। परंतु एक दर्जन आश्रितों ने योग्यता के आधार पर शिक्षक के पद पर बहाली के लिए आवेदन किया है, जो नियमसंगत नहीं है। ऐसी स्थिति में उनका आवेदन त्रुटिपूर्ण मानते हुए वापस कर दिया गया है तथा बीईओ को निर्देश दिया गया है कि नए नियम के तहत आश्रितों से आवेदन व कागजात प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध करावें।

गौतलब है कि लगभग छह माह पूर्व विभाग ने आदेशपाल व लिपिक के स्थान पर परिचारी व सहायक का पद सृजित किया था जिसके तहत जिले के राजकीयकृत, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अलावा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालयों में आदेशपाल के 72 व लिपिक के 53 पद को प्रत्यर्पित करते हुए उसके स्थान पर परिचारी व सहायक को स्वीकृति देने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस आलोक में महालेखाकार ने अपनी स्वीकृति थी। परिचारी व सहायक का नियोजन प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर को पूरे एक साल के रिक्ति के आधार पर होगा। इनका नियोजन भी स्कूलों में शिक्षकों के पद नियुक्ति के लिए गठित पैनल समिति द्वारा ही किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी