सासाराम में पंचायत चुनाव को ले 18,167 पर निरोधात्मक कारवाई, सीसीए के तहत 193 किये गये जिलाबदर

डेहरी ऑन सोन में अब तक 18167 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है। आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 26 पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 24 अगस्त से आज तक 24 अवैध आग्नेयास्त्र व 585 कारतूस 17 खोखा व 3 मैगजीन बरामद किए गए।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:27 PM (IST)
सासाराम में पंचायत चुनाव को ले 18,167 पर निरोधात्मक कारवाई, सीसीए के तहत 193 किये गये जिलाबदर
सासाराम में सीसीए के तहत 193 किये गये जिलाबदर।

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास ):

जिला पुलिस पंचायत चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष,  शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने अब तक 18,167 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है। आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 26 पर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी आशीष भारती यह जानकारी रविवार को मीडिया को दी। 

24 अवैध आग्नेयास्त्र 585 कारतूस 17 खोखा 3 मैगजीन बरामद

उन्होंने बताया कि गत 24 अगस्त से आज तक 24 अवैध आग्नेयास्त्र व 585 कारतूस, 17 खोखा व 3 मैगजीन बरामद किए गए। सी सी ए के तहत 193 पर जिला बदर की  कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध के तहत 19265 लीटर से अधिक देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।

ससाथ ही वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख 77 हजार 500 रुपये  जुर्माना वसूला गया ।

इस दौरान 517 अजमानतीय  वारंटों का निष्पादन भी किया गया। 

जिलेवासियों से भयमुक्त व निष्पक्ष पंचायत चुनाव को ले सहयोग की अपील

उन्होंने बताया कि 2,996 लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों  का सत्यापन किया गया। 438 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जमा किए गए। 6 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जप्त किए गए। 177 आग्नेयास्त्रों को रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है । उन्होंने जिलेवासियों से भयमुक्त व निष्पक्ष पंचायत चुनाव को ले सहयोग की अपील की है। विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता व पूर्ण शराबबंदी से सम्बंधित शिकायत पुलिस से करने का आग्रह किया है ।

 ग्राफिक 

पंचायत चुनाव में रोहतास पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

निरोधात्मक कारवाई - 18167

सीसीए -193

शराब बरामदगी -19265 लीटर

अजमानतीय वारंट निष्पादित -517

आदर्श आचार संहिता के तहत कारवाई -26

शस्त्रों का सत्यापन -2996

जमा की गई शस्त्र -438

शस्त्र रद्द -177

chat bot
आपका साथी