रोहतास में दस दिनों में ढाई सौ के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 42 नए मिले संक्रमित

राज्‍य समेत रोहतास जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। अब सक्रिय मरीजों की संख्‍या 245 पहुंच गई है। कई लोगों का सैंपल लिया गया है। उनकी रिपोर्ट आने पर संक्रमितों की संख्‍या में और इजाफ हो सकता है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:06 PM (IST)
रोहतास में दस दिनों में ढाई सौ के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 42 नए मिले संक्रमित
रोहतास में कोरोना का सैंपल लेतीं स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी। जागरण

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार फिलहाल ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्ध‍ि हो रही है। अब जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा संख्या ढ़ाई सौ से करीब पहुंच गया है। रविवार को 42 नए मरीज मिलने के बाद यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 245 हो गई है। पूर्व से संक्रमित 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। सक्रिय मरीजों में से तीन को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 242 होम आइसोलेशन में हैं। 

1992 लोगों का लिया गया था सैंपल

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि दस अप्रैल को 1992 सैंपल लिए गए थे। उनमें से अब तक करीब साढ़े चार सौ की रिपोर्ट में 42 संक्रमित पाए गए हैं। अभी भी 1543 सैंपल का रिपोर्ट बाकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या इस तरह 214 से बढ़कर 245 हो गई है।  सैंपल संग्रहण व जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई गई है। अभियान चला टीकाकरण किया जा रहा है। हर रोज मिल रहे नए मरीजों को देखते हुए प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में क्वारंटाइन सेंटर को बनाया जा चुका है। जहां पर महाराष्ट्र, पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने वालों को रखा जाएगा। चौक-चौराहों पर मास्क को ले चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।इधर कोरोना की संख्‍या में बेतहाशा हो रही वृ‍द्ध‍ि के बावजूद बड़ी संख्‍या में लोग एह‍तियात नहीं बरत रहे हैं। न मास्‍क पहन रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन।

कोरोना अपडेट

सक्रिय मरीज : 245 कुल सैंपल जांच : 621430 कुल प्राप्त रिपोर्ट: 618785 अप्राप्त रिपोर्ट : 31543 अबतक कुल संक्रमित: 7273 स्वस्थ हुए मरीज : 6981 अबतक कोरोना से मृत : 47 दस अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 1992

अप्रैल में अबतक मिले कोरोना मरीज : एक अप्रैल 08 दो अप्रैल 19 तीन अप्रैल 18 चार अप्रैल 14 पांच अप्रैल 10 छह अप्रैल 23 सात अप्रैल 28 आठ अप्रैल 28 नौ अप्रैल 51 10 अप्रैल 34 11 अप्रैल 42

chat bot
आपका साथी