Aurangabad: रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार, कॉमन सर्विस सेंटर में चल रहा था गोरखधंधा

ई टिकट बनाने वाला डेक्सटाप कीबोर्ड माउस कलर प्रिंटर रजिस्टर पांच पीस लाइव टिकट 76 पीस फास्ट टिकट एक वीवो मोबाइल एवं 46 सौ रुपये बरामद किया गया। अवैध ई टिकट बनाने के जुर्म 25 वर्षीय पुत्र रवि प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:04 PM (IST)
Aurangabad: रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार, कॉमन सर्विस सेंटर में चल रहा था गोरखधंधा
रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी में आरोपित गिरफ्तार। जागरण।

संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद)। रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने रविवार को कोच बाजार स्थित पीएनबी बैंक के नीचे कामन सर्विस सेंटर में छापेमारी कर टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में रवि प्रभाकर नामक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक रघुनंदन मुर्मू ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से सूचना मिली कि कोच बाजार स्थित पीएनबी बैंक के नीचे कामन सर्विस सेंटर में अवैध रेलवे का ई टिकट बनाया जा रहा है। रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल से उप निरीक्षक चंदन पासवान, इंदल कुमार, सहायक निरीक्षक लाल बहादुर, हेड कांस्टेबल पीएस राय, सरोज कुमार, अमरेंद्र कुमार एवं स्थानीय थाना के सहयोग से पहुंचकर छापेमारी की गई।

इस दौरान ई टिकट बनाने वाला डेक्सटाप, कीबोर्ड, माउस, कलर प्रिंटर, रजिस्टर, पांच पीस लाइव टिकट, 76 पीस फास्ट टिकट, एक वीवो मोबाइल एवं 46 सौ रुपये बरामद किया गया। अवैध ई टिकट बनाने के जुर्म में गया जिला के कोच थाना के कोच गांव निवासी नरेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रवि प्रभाकर को गिरफ्तार कर रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल में लाया गया। वहीं कांड संख्या 91/21 रेल अधिनियम की धारा 143 रेलवे एक्ट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रवि प्रभाकर को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी