औरंगाबाद में एस्कार्ट व हथियार के बल पर माफिया कर रहे बालू की ढुलाई

औरंगाबाद। जिले में लगभग हर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का खेल जारी है। सोन बटाने और पुनपुन नदी में अवैध खनन का खेल अधिक होता है। बारुण बड़ेम नरारीकला ओबरा दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चलता है। अवैध खनन में संलिप्त बालू माफिया हरवे-हथियार से लैस होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:26 PM (IST)
औरंगाबाद में एस्कार्ट व हथियार के बल पर माफिया कर रहे बालू की ढुलाई
औरंगाबाद में एस्कार्ट व हथियार के बल पर माफिया कर रहे बालू की ढुलाई

औरंगाबाद। जिले में लगभग हर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का खेल जारी है। सोन, बटाने और पुनपुन नदी में अवैध खनन का खेल अधिक होता है। बारुण, बड़ेम, नरारीकला, ओबरा, दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चलता है। अवैध खनन में संलिप्त बालू माफिया हरवे-हथियार से लैस होते हैं। माफिया हथियार के बल पर नदी से बालू का खनन करते हैं। नदी से निर्माण स्थल, जहां बालू को गिराया जाता है, वहां तक माफिया बाइक से बालू लदे वाहन का एस्कार्ट करते हैं। आश्चर्य तो तब होता है जब अवैध खनन की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती है, तो बालू माफिया हमला कर देते हैं।

केस नंबर एक - 20 जुलाई

20 जुलाई यानी मंगलवार शाम रफीगंज थाना पुलिस की टीम पर बेखौफ माफिया के द्वारा न सिर्फ हमला किया गया बल्कि फायरिग तक की गई। माफिया के द्वारा फायरिग किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने खुद को असुरक्षित देखकर थाने को सूचना दी। फिर अतिरिक्त पुलिसबल को भेजने को कहा गया। जब थाना से अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व पुलिसबल पहुंचा तो छापेमारी टीम की जान बची। बालू माफिया फायरिग करते हुए फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने अवैध खनन मामले में बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया। दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमला में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बुधवार को भी कजपा एवं फेसर थाना के बाकन गांव में छापामारी की। केस नंबर दो - नौ जून

नौ जून को दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास सोन नदी में अवैध खनन करने वाले माफिया के द्वारा छापेमारी टीम पर हमला बोला गया था। माफिया के द्वारा फायरिग तक की गई थी। केस नंबर तीन - 10 अप्रैल

10 अप्रैल को बारुण थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस टीम पहुंची थी। बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया था।

केस नंबर चार - 12 मई

बारुण थाना क्षेत्र में ही 12 मई को इंगलिश गांव में पुलिस की छापेमारी टीम पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया था। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी को हल्की चोटें भी आई थीं। केस नंबर पांच - 10 मई 2018

20 मई 2018 को दाउदगनर थाना क्षेत्र के तेजपुरा के पास खनन माफिया ने पुलिस की छापेमारी टीम पर हमला कर तीन सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया था। इस टीम में तत्कालीन डीएम राहुल रंजन महिवाल भी शामिल थे। हालांकि तत्कालीन डीएम सुरक्षित बच गए थे।

chat bot
आपका साथी