मेडिकल से गायब हुए 112 ऑक्सीजन सिलेंडर की खोजबीन में जुटा अस्पताल प्रबंधन

गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को इस साल भी कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया। ताकि यहां पूरे प्रमंडल क्षेत्र के संक्रमित या संदिग्ध मरीजों को भर्ती लेकर बेहतर उपचार किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:37 PM (IST)
मेडिकल से गायब हुए 112 ऑक्सीजन सिलेंडर की खोजबीन में जुटा अस्पताल प्रबंधन
मेडिकल से गायब हुए 112 ऑक्सीजन सिलेंडर की खोजबीन में जुटा अस्पताल प्रबंधन

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को इस साल भी कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया। ताकि यहां पूरे प्रमंडल क्षेत्र के संक्रमित या संदिग्ध मरीजों को भर्ती लेकर बेहतर उपचार किया जा सके। अप्रैल-मई में कोरोना का संक्रमण हर किसी को खौफजदा किए हुए था। हर दिन सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। एक समय था जब मेडिकल अस्पताल में सांस की तकलीफ से जूझते मरीजों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी। हर तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी वाली नौबत थी। इसी बीच अनेक गंभीर मरीजों का इलाज बरामदे में तो गाड़ी में लिटाकर किया गया। कई मरीज के स्वजन अपने परिवार की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन का सिलिडर साथ लेकर चले गए। जो आज तक वापस मेडिकल में नहीं लौटाया गया। अब जब सभी ऑक्सीजन सिलिडर की खोजबीन हो रही है तो पता चला कि 112 छोटे सिलिडर स्टोर से गायब हैं। मामला जिला प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचा। परेशानी स्टोर कीपर की बढ़ी। स्टोर कीपर सुरजीत कुमार बताते हैं कि उन दिनों जीवन रक्षा को प्राथमिकता समझते हुए सभी को ऑक्सीजन का सिलिडर दिया गया। उन्हीं में से कुछ के स्वजन अपने मरीज के साथ सरकारी सिलिडर भी घर लेते गए। ताज्जुब की बात यह है कि ऐसे लोगों का नाम-पता भी अस्पताल को मालूम नहीं है। स्टोर कीपर अब कह रहे हैं कि अस्पताल के विभिन्न वार्ड में उन सिलिडर की तलाश की जा रही है। आठ मिले भी हैं। वह आम जनों से अपील करते हैं कि जो भी जरूरत में अपने साथ ऑक्सीजन का सिलिडर ले गए हैं वह अब वापस अस्पताल को लौटा दें। ताकि वह दूसरों के काम आ सके। वह भरोसा दिलाते हैं कि सिलिडर लौटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस पूरे मसले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने कहा कि जब कोरोना महामारी चरम पर थी। तभी इतने सारे सिलिडर इधर-उधर हो गई। अब सबकी खोजबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी