गया कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष किए गए सम्मानित

फोटो-25 26 -डॉ. धनंजय धीरज बहूमुखी प्रतिभा के धनी इनके नेतृत्व में विभाग निय नई उचाइयों को छूएगा जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:15 PM (IST)
गया कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष किए गए सम्मानित
गया कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष किए गए सम्मानित

गया । गया कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज शिक्षा जगत में अपनी निजी उपलब्धियों एवं संस्थागत विकास के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किए गए। उक्त पुरस्कार वितरण के लिए संपूर्ण भारत वर्ष से विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को नामित किया गया था।

बता दें कि पूर्वी प्रक्षेत्र से चयनित होने वाले डॉ. धनंजय धीरज पहले प्रतिभागी हैं। सम्मान समारोह का आयोजन ऑरपीट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोलकाता के द ललित ग्रेट इस्टर्न में आयोजित किया गया था। ॉ. धनंजय धीरज ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं है। ये सम्मान मेरे विभाग और पूरे महाविद्यालय परिवार का है। बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि डॉ. धनंजय धीरज बहूमुखी प्रतिभा के धनी हैं। और इनके नेतृत्व में विभाग नित्य नई उच्चाइयों को छुएगा। निश्चित रूप से डॉ. धनंजय धीरज ने महाविद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बर्सर डॉ. शशि रंजन रस्तोगी ने शुभकामनाएं दी। डॉ.आरकेपी यादव, प्रोक्टर गया कॉलेज, गया ने बधाई संदेश में कहा कि निश्चित रूप से विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज बधाई के पात्र हैं। डॉ. केके नारायण, डॉ. अटल कुमार, डॉ. किशोर कुमार आदि ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी