दस दिनों में 8 हजार 97 संक्रमित कोरोना को मात देकर हुए स्वस्थ

गया। कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच जिलेवासियों के लिए एक सुखद खबर है। जिले में मई माह में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बीते 10 दिनों में जिले भर में कोरोना से संक्रमित 8 हजार 97 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सोमवार को 610 लोग स्वस्थ हुए। वहीं संक्रमित मरीजों की बात करें तो 10 दिनों में 4217 लोग संक्रमित हुए हैं। इस लिहाज से देखें तो संक्रमण की तुलना में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा दोगुना है। आंकड़ा भले ही थोड़ी देर के लिए खुशी दे रही हों लेकिन कोरोना की लड़ाई में हम सभी को और मुस्तैदी दिखानी है। सभी लोग मास्क पहनकर रहें। अभी लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:10 PM (IST)
दस दिनों में 8 हजार 97 संक्रमित कोरोना को मात देकर हुए स्वस्थ
दस दिनों में 8 हजार 97 संक्रमित कोरोना को मात देकर हुए स्वस्थ

गया। कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच जिलेवासियों के लिए एक सुखद खबर है। जिले में मई माह में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बीते 10 दिनों में जिले भर में कोरोना से संक्रमित 8 हजार 97 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सोमवार को 610 लोग स्वस्थ हुए। वहीं संक्रमित मरीजों की बात करें तो 10 दिनों में 4217 लोग संक्रमित हुए हैं। इस लिहाज से देखें तो संक्रमण की तुलना में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा दोगुना है। आंकड़ा भले ही थोड़ी देर के लिए खुशी दे रही हों लेकिन कोरोना की लड़ाई में हम सभी को और मुस्तैदी दिखानी है। सभी लोग मास्क पहनकर रहें। अभी लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें।

-------

जिले में संक्रमण दर घटकर 3 फीसद से नीचे आया

-संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही संक्रमण दर भी काफी तेजी से नीचे आ गया है। जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में संक्रमण का दर अब महज 2.85 रह गया है। सोमवार को जिले भर में 7034 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से महज 201 ही संक्रमित मिले। यानि 6 हजार 833 लोगों में कोई भी संक्रमण नहीं पाया गया। सभी स्वस्थ बताए गए।

-------------

मेडिकल में 12 भर्ती मरीजों ने दम तोड़ा

-मगध मेडिकल अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि इनमें कितने कोरोना पॉजिटिव थे इनकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है। मृतकों में छह महिला व छह पुरुष शामिल हैं। कुल मृतकों में 10 गया जिले के रहने वाले थे। शेष अन्य जिलों के। मेडिकल अस्पताल में अभी 194 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इनमें 141 संक्रमित हैं। बाइपेप पर 5 मरीज इलाजरत हैं।

-----------

मेडिकल अधीक्षक की अपील:

कोरोना की वैश्विक आपदा में केंद्र व राज्य सरकार के सभी सीनियर डॉक्टरों पर बेहतर चिकित्सा सेवा को लेकर भरोसा है। मगध मेडिकल अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टरों से अनुरोध है कि वह अपनी बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा के जरिए मरीजों और उनके स्वजनों का भरोसा जीतें। आपदा में सभी मिल जुलकर अपना सर्वश्रेष्ठ दें।

डॉ. प्रदीप अग्रवाल, अधीक्षक, मगध मेडिकल अस्पताल, गया।

जिले में संक्रमित व स्वस्थ हुए लोगों के आंकड़े तारीख- संक्रमित- स्वस्थ

1 मई- 621-781

2 मई- 395-1077

3 मई- 521-841

4 मई- 495-846

5 मई- 574-836

6 मई-433-846

7 मई-289-669

8 मई-377-881

9 मई-311-710

10 मई-201-610

chat bot
आपका साथी