कोरोना को मात दे स्वस्थ हुए 117 लोग, आमजनों में टीका लगवाने को उत्साह

गया। जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण अपना हर रोज प्रभाव दिखा रहा है। वहीं ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने बुलंद हौसलों और कोविड-19 के सरकारी निर्देशों का पालन कर स्वस्थ्य हो गए। शुक्रवार को जिले भर में 117 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। यानि इतने लोगों ने कोरोना को मात देकर कोविड-19 पर विजय हासिल की। विशेषज्ञ चिकित्सक आम जनों को यही सलाह दे रहे हैं कि जो भी संक्रमित आएं कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहकर सुरक्षित रहें। दूसरे लोगों से तत्काल मिलना-जुलना बंद कर दें। तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह पर जरूरी दवाओं का सेवन करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:24 AM (IST)
कोरोना को मात दे स्वस्थ हुए 117 लोग, आमजनों में टीका लगवाने को उत्साह
कोरोना को मात दे स्वस्थ हुए 117 लोग, आमजनों में टीका लगवाने को उत्साह

गया। जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण अपना हर रोज प्रभाव दिखा रहा है। वहीं ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने बुलंद हौसलों और कोविड-19 के सरकारी निर्देशों का पालन कर स्वस्थ्य हो गए। शुक्रवार को जिले भर में 117 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। यानि इतने लोगों ने कोरोना को मात देकर कोविड-19 पर विजय हासिल की। विशेषज्ञ चिकित्सक आम जनों को यही सलाह दे रहे हैं कि जो भी संक्रमित आएं कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहकर सुरक्षित रहें। दूसरे लोगों से तत्काल मिलना-जुलना बंद कर दें। तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह पर जरूरी दवाओं का सेवन करें। छह से सात दिनों में संयमित रहकर आप पहले की तरह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सकते हैं।

---------

2989 लोगों ने लगवाए टीके

-कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आम जनों में जागरूकता देखी जा रही है। जिले भर में 2989 लोगों ने शुक्रवार को टीका लगवाया। जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दो काउंटर पर लोग टीका लगवाते दिखे। यहां 368 लोगों ने टीका लिया। अभी पहला डोज लेने वालों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। वहीं कोविशील्ड टीका दूसरा डोज के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

-----------

6739 की जांच में 911 की रिपोर्ट पॉजिटिव

-शुक्रवार को जिले भर में कोविड-19 की जांच के लिए 6739 लोगों की सैंपल जांच की गई। इनमें से 911 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से ज्यादातर को 10 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। संक्रमित मिले लोग बिना घबराए अपने-अपने घरों में रहेंगे। जिले में जांच रिपोर्ट की बात करें तो अभी भी गया शहर में संक्रमितों का मिलना जारी है। गया शहर में सर्वाधिक 216 संक्रमित पाए गए। जबकि पूर्व के आरटीपीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में गया शहरी क्षेत्र के 283 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जेपीएन में हुई जांच में 119 संक्रमित मिले। आईडीएच में 64, बोधगया क्षेत्र में 52, मानपुर में 32 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है। जिले में अभी कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3853 हो गई है। जेपीएन के अलावा दूसरे शहरी पीएचसी में भी हो रही कोरोना की जांच, भीड़ लगाने से बचें

गया। जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इन दिनों कोरोना की जांच को लेकर लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है। महिलाएं, पुरुष देर तक धूप में कतार में खड़े दिख रहे है। भीड़ रहने से लोगों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि वह अपनी सुविधा अनुसार शहर में ही दूसरे केंद्रों पर जाकर कोरोना की जांच करवाएं। भीड़ से बचने की अभी बहुत जरूरत है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार शहर के तेलबिगहा, कटारी हिल, भुसूंडा, अंबेदकर नगर, इकबाल नगर, गया जंक्शन, आईडीएच में भी कोरोना की जांच बिल्कुल मुफ्त हो रही है। लोग अपने घर-मोहल्ले के पास में रहे इन केंद्रों पर जाकर भी जांच करवा सकते हैं।

----------

जिले में कोरोना जांच का आंकड़ा 12.50 लाख के पार पहुंचा

-गया जिले में इस कोरोना महामारी के दौरान अब तक कोरोना जांच का आंकड़ा बढ़कर 12 लाख 56 हजार 138 हो गया है। अब तक जिले में 11 हजार 872 संक्रमित मिले। अच्छी बात यह रही कि इनमें से 7972 लोग स्वस्थ्य भी हो गए। अभी कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना की जांच लगातार जारी है।

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548

16 अप्रैल- 911

------------

जिले में संक्रमित मरीज कहां-कहां हैं होम आइसोलेशन में-3723 संस्थागत आइसोलेशन में-110

मगध मेडिकल आइसोलेशन वार्ड में- 61 मिलिट्री हॉस्पीटल- 3

अन्य- 70

chat bot
आपका साथी