पल्स पोलियो अभियान में तत्पर होकर कार्य करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

31 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल संस्थान में गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की उपस्थिति में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:34 PM (IST)
पल्स पोलियो अभियान में तत्पर होकर कार्य करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
पल्स पोलियो अभियान में तत्पर होकर कार्य करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

जागरण संवाददाता, सासाराम : 31 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल संस्थान में गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की उपस्थिति में हुई। जिसमें पल्स पोलियो अभियान में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

सीएस ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड में जागरूकता रैली व उदघाटन किया जाएगा। 31 से चार फरवरी तक ए टीम काम करेगी, जबकि छह फरवरी को बी टीम छूटे हुए घरों का भ्रमण कर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का कार्य करेगी। प्रत्येक दिन शाम में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी, जिसमें बीडीओ एवं सीडीपीओ आवश्यक रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा पार्टनर्स और अन्य पर्यवेक्षक के फीडबैक के अनुसार कार्रवाई करेंगे। प्रखंड स्तरीय सोशल मोबिलाइजेशन एक्टिव रिस्पांस टीम पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर इंकार करने वाले परिवार को मोबिलाइज करेंगे ताकि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर निश्चित रूप कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक पंजीकृत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। उसके बाद प्रशासनिक व अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का टीका लगाया जाएगा। जिले में कोरोना का टीका प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को निर्धारित केंद्रों पर लगाया जा जाएगा। पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी,अधिकारी आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका,महिला पर्यवेक्षक, सीडीपीओ तथा आशा का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। पहले चिकित्सक स्वयं टीकाकरण कराएं ताकि कर्मियों के मन की शंका दूर हो सके। शत फीसद टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी लाभार्थियों को फोन कर पूर्व से सूचित किया जाए। 10 ़फरवरी के बाद सभी रेवेनुए कर्मचारी और अधिकारियों का टीकाकरण शुरू किया जायेगा। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक द्वारा आइसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया जा चुका है कि सभी सेविका सहायक का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें। बैठक में डीआइओ डॉ आरकेपी साहू, डीपीएम अजय कुमार, यूनिसेफ के एसएमसीअसजद इकबाल सागर, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अफाक आमिर, डीपीसी संजीव मधुकर, •िाला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण रितुराज, जिला लेखा प्रबंधक सुनील जयसवाल के अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी