स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को तैयार

इमामगंज देश में कोरोना जैसे-जैसे रूप बदल-बदल कर धावा बोल रहा है। वैसे-वैसे स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के कमर कसकर तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:00 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को तैयार
स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को तैयार

इमामगंज :देश में कोरोना जैसे-जैसे रूप बदल-बदल कर धावा बोल रहा है। वैसे-वैसे स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के कमर कसकर तैयार है। केंद्र व बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के तीसरी लहर आने से पहले ही जिला से लेकर प्रखण्ड तक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सारी तैयारी कर लेने का निर्देश दे दिए हैं। उस निर्देश के आलोक में सीएचसी इमामगंज कोरोना से निपटने के लिए तैयार है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सैयद अनवर अली ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए सीएचसी में ऑक्सीजन बनाने वाला 12 मशीन लगाया गया हैं। कोरोना संक्रमितों के लिए दस बेड भी लगाए गए हैं। इसके अलावे सभी प्रकार के दवाएं और को वैक्सीन व कोविडशील्ड फस्ट व सेकेंड डोज के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर निपटने के लिए सीएचसी में सारी तैयारी पूरा कर लिया गया है। इमामगंज सीएचसी में कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों की कमी है। डॉक्टर की कमी रहने के कारण नागरिकों कई तरह परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इमामगंज सीएचसी 30 बेड का अस्पताल रहने बाद भी यहां पर मात्र एक एमबीबीएस डॉक्टर है। बाकी दो आयुष व एक डेंटल डॉक्टर है। उन्हीं के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है। इधर डॉक्टरों का कहना है कि विभाग द्वारा जो व्यवस्था दिया गया है। उस व्यवस्था के तहत ही नागरिकों को सेवा दिया जा रहा है। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कोरोना से लड़ने के लिए नागरिकों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने ने भी दो ऑक्सीजन बनाने वाला मशीन अपने निजी फंड से लगाया है। उन्होंने डॉक्टरों की कमी को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी