Petrol & Diesel Price in Gaya: गया में सौ रुपये पार गया पेट्रोल, डीजल भी शतक लगाने की ओर

Petrol Diesel Price in Gaya पेट्रोल एवं डीजल के दाम में आग लगी हुई है। गया में पेट्रोल सौ रुपये पार चला गया है तो डीजल भी जल्‍दी ही शतक लगाने की ओर अग्रसर है। मूल्‍य-वृद्धि का ट्रेंड और अभी के दाम जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:40 PM (IST)
Petrol & Diesel Price in Gaya: गया में सौ रुपये पार गया पेट्रोल, डीजल भी शतक लगाने की ओर
गया में सौ रुपये पार गया पेट्रोल, डीजल भी शतक लगाने की ओर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। Gaya Petrol & Diesel Price Update पेट्रोल एवं  डीजल के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस महीने एक बार भी पेट्रोल (Petrol) एवं डीजल (Diesel) की दाम में कमी नहीं आई है। जबकि, एक जून से लेकर आज तक पेट्रोल 3.27 रुपये लीटर एवं डीजल की मूल्य में चार रुपये लीटर की वृद्धि हुई है। हालत यह है कि पेट्रोल का दाम सौ रुपये लीटर से पार कर गया है तो डीजल भी सौ रुपये का आंकड़ा (Century) छूने में मात्र 5.96 रुपये ही पीछे है। गया शहर के किरानी घाट स्थित पंप में मौजूद प्रबंधक विद्यानंदन प्रसाद ने कहा कि दो महीने से लगातार पेट्रोल और डीजल की दाम में गिरावट नहीं आई। हरेक तीन-चार दिनों में 10-20 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है। अभी पेट्रोल 100.07 रुपये लीटर है। जबकि, डीजल का दाम 94.04 रुपये लीटर है।

लोगों का बजट खराब कर रहा इंधन

लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ोतरी से लोगों का बजट खराब कर रहा है। लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। पंप पर पेट्रोल ले रहे आलोक कुमार, रौशन कुमार एवं राकेश सिन्हा  ने कहा कि पेट्रोल ने बजट खराब कर दिया है। कोरोनाकाल में महंगाई आसमान छू रही है। 10-20 पैसे कर के आजमूल्य सौ रुपये से अधिक हो गया है।

जून महीने में पेट्रोल का मूल्‍य, एक नजर

तिथिवार मूल्‍य प्रति लीटर (रुपयों में) 01 जून  -  97.43 रुपये 04 जून  -  97.69 रुपये 07 जून  -  98.22 रुपये 09 जून  -  98.76 रुपये 11 जून  -  98.74 रुपये 13 जून  -  99.29 रुपये 17 जून  -  99.53 रुपये 18 जून  -  99.79 रुपये 20 जून  -  100.07 रुपये

जून महीने में डीजल का मूल्‍य, एक नजर

तिथिवार मूल्‍य प्रति लीटर (रुपयों में) 01 जून  -  90.40 रुपये 04 जून  -  90.69 रुपये 07 जून  -  92.26 रुपये 10 जून  -  92.51 रुपये 12 जून  -  92.80 रुपये 13 जून  -  93.03 रुपये 16 जून  -  93.46 रुपये 20 जून  -  94.04 रुपये

chat bot
आपका साथी