पुलिस पर पथराव के आरोपित चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर

गुरारू। सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय के समीप फाफर मोड़ पर नौ जुलाई को बहेरा गाव के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:23 AM (IST)
पुलिस पर पथराव के आरोपित चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर
पुलिस पर पथराव के आरोपित चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर

गुरारू। सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय के समीप फाफर मोड़ पर नौ जुलाई को बहेरा गाव के बाइक सवार रौशन कुमार को एक ट्रक ने कुचल दिया था। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने संबंधित ट्रक को आग लगाकर जला दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस व आग बुझाने के लिए मंगाई गई अग्निशामक वाहन पर पथराव कर उन्हें वापस भगा दी गई थी। उक्त घटना को लेकर मौके पर मौजूद दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी निशात कुमार के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 16 नामजद व 30-35 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सहायक अवर निरीक्षक विजय बहादुर राम को इस काड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। घटना के 4 दिन बाद भी सभी उपद्रवी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी नामजद आरोपितों की पहचान वीडियो फुटेज व स्थानीय चौकीदार की मदद से की गई है। सभी की पहचान पुलिस के पास उपलब्ध रहने के बाद भी पुलिस किसी भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शभू कुमार ने बताया है कि सभी आरोपित फरार हैं। आरोपितों का लोकेशन लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी