66 हजार किसानों को मिला डीजल अनुदान

जागरण संवाददाता, गया : सुखाड़ से प्रभावित किसानों को हर सुविधा मुहैया कराने की सरकार भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:59 PM (IST)
66 हजार किसानों को मिला डीजल अनुदान
66 हजार किसानों को मिला डीजल अनुदान

जागरण संवाददाता, गया : सुखाड़ से प्रभावित किसानों को हर सुविधा मुहैया कराने की सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। किसानों को बीज से लेकर डीजल अनुदान तक की राशि दी जा रही है। किसानों को डीजल अनुदान के तहत 9.03 करोड़ रुपये की राशि दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले 66864 किसानों के डीजल अनुदान की राशि दी गई है। शेष किसानों को बहुत जल्द राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

-----------

कितने किसानों ने किया आवेदन

डीजल अनुदान को लेकर 91578 किसान आवेदन कर रखे हैं। इनमें 66864 किसानों को अनुदान की राशि मिल गई है। 11626 किसानों को अनुदान की राशि नहीं मिली है, जबकि कुछ किसानों के आवेदन विचाराधीन हैं।

-----------

आवेदन करने का

समय समाप्त

डीजल अनुदान को लेकर आवेदन करने का समय 15 नवंबर को समाप्त हो गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले 3.75 लाख है किसान हैं। इनमें से 1.17 लाख पंजीकृत हैं। इनमें डीजल अनुदान के लिए 91578 किसानों के नाम हैं। अब आवेदन करने का समय समाप्त हो गया है।

------------

कृषि इनपुट की आवेदन

करने की तिथि बढ़ी

सुखाड़ क्षेत्र घोषित होने पर सरकार द्वारा कृषि इनपुट के तहत किसानों को अनुदान की राशि दी जाएगी। इसके लिए पंजीकृत किसान आवेदन दे सकते हैं। आवेदन जमा करने की पहले अंतिम तिथि 15 नवंबर तक थी, जिसको बढ़कर 25 नवंबर किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि 1.17 हजार किसान में मात्रा 35 हजार किसानों ने आवेदन किया है। काफी संख्या में आवेदन करने के कारण तिथि को बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी