नौसिखुए को कमान, इसलिए नहीं बनी सरकार: साधु यादव

पूर्व सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी जैसे फैसले देशहित के विपरित नरेंद्र मोदी ने लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 05:41 PM (IST)
नौसिखुए को कमान, इसलिए नहीं बनी सरकार: साधु यादव
नौसिखुए को कमान, इसलिए नहीं बनी सरकार: साधु यादव

दाउदनगर (औरंगाबाद)। पूर्व सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी समेत सभी काम देशहित के विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं। किसानों के तीनों सवाल काफी महत्वपूर्ण और उचित है, इनका समाधान सरकार को करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार यह कहती तो है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन समझाती और बताती नहीं कि कैसे। बिहार की राजनीति पर साधु यादव ने कहा कि नौसिखुए लोग हैं, जिनको यह पता नहीं कि सरकार बनती कैसे है। सरकार बनाने से जनता को कैसे लाभ दिया जा सकता है। महागठबंधन की सरकार नहीं बनेगी, यह पहले से मैं जानता था। इशारा उनके भांजे तेजस्वी की ओर ही था।

कहा कि नीतीश कुमार न निगल पा रहे हैं, न उगल पा रहे हैं। जब तक वह यह तय नहीं कर लेते कि निगलना है या उगलना, तब तक बिहार का बंटाधार होते रहेगा। बिहार की विधि-व्यवस्था चौपट हो गई है। पहला पांच साल नीतीश कुमार का बहुत बढि़या था। दूसरे पांच साल में गड़बड़ी हुई और तीसरे पाच साल के कार्यकाल से सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। विधि व्यवस्था चौपट है। बिहार को जागना होगा। युवा आगे आ रहे हैं, लेकिन दिशा भटक जा रहे हैं। उन्हें खुद के भीतर से नेतृत्व पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि नदियों का तराना बदलेगा कुछ हम कुछ आप बदलेंगे, तो बिहार का जमाना बदलेगा। इसलिए बिहार बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा। ------------------

तेजस्वी पर तंज

- अपने भांजे तेजस्वी यादव के ही खिलाफ खूब बोले पूर्व सांसद

------------------

chat bot
आपका साथी