Good News: अनाथ बच्चों की मुस्कान बनी परवरिश योजना, कैमूर में 123 बच्चों को मिल रही सहायता राशि

सरकार अनाथ बेसहारा एचआइवी या कुष्ठ रोग से पीडि़त बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी खुद उठा रही है। सरकार की पहल से बेसहारा बच्चों का पालन पोषण हो रहा है। अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना वरदान साबित हो रही है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:03 PM (IST)
Good News: अनाथ बच्चों की मुस्कान बनी परवरिश योजना, कैमूर में 123 बच्चों को मिल रही सहायता राशि
परवरिश योजना का बच्‍चों को मिल रहा लाभ। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, भभुआ। सरकार अनाथ बेसहारा एचआइवी या कुष्ठ रोग से पीडि़त बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी खुद उठा रही है। सरकार की पहल से बेसहारा बच्चों का पालन पोषण हो रहा है। अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना वरदान साबित हो रही है। सरकार ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए परवरिश योजना के तहत एक हजार की राशि उपलब्ध कराती है। इस योजना से 18 वर्ष की आयु पूरी नहीं होने तक चिह्नित बच्चों को योजना से राशि प्रदान की जाती है। इस संबंध में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अंजलिका कृति ने बताया कि जिले के दोनों अनुमंडल क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों से वर्तमान समय में 123 बच्चों को परवरिश योजना के तहत लाभान्वित करते हुए राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह राशि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दी जाती है। परवरिश योजना के अंतर्गत एचआइवी, कुष्ठ रोग से पीडि़त बच्चे, एचआइवी पीडि़त माता-पिता के बच्चे अथवा कुष्ठ रोग से पीडि़त माता-पिता की संतानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन पत्र आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के पास से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी आवेदन उपलब्ध है। गौरतलब है कि बच्‍चों को लेकर बिहार सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं। उनका क्रियान्‍वयन प्रखंड से लेकर मुख्‍यालय स्‍तर तक किया जा रहा है। उसकी समीक्षा भी होती है। मगर जागरुकता के आभाव में योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता। लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इससे लोगों को लाभ मिल रहा है।

जिले में प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या

भभुआ- 30

भगवानपुर-16

चांद-03

चैनपुर-27

रामपुर-05

अधौरा- 00

मोहनियां- 29

रामगढ़- 15

नुआंव-02

कुदरा-13

दुर्गावती-18

जिले में प्रखंडवार परवरिश योजना की राशि पाने वाले बच्चों की संख्या

भभुआ- 23

भगवानपुर-12

चांद-01

चैनपुर-21

रामपुर-04

अधौरा-00

मोहनियां-27

रामगढ़-12

नुआंव-01

कुदरा-10

दुर्गावती-12

जिले में 18 वर्ष की आयु के बच्चों की संख्या

भभुआ-07

भगवानपुर- 04

चांद- 02

चैनपुर- 06

रामपुर-01

अधौरा- 00

मोहनियां-02

रामगढ़-03

नुआंव-01

कुदरा-03

दुर्गावती-06

chat bot
आपका साथी