Gaya: बच्‍चों के लिए Polio खतरनाक, तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर बनाता दिव्‍यांग, बचाव के लिए ये बहुत जरूरी

Vaccination अभियान के लिए बनी दो हजार टीमें 5.03 लाख बच्चे को खुराक पिलाने का लक्ष्य घर जाकर बच्चों को मिलेगी खुराक स्टेशनों व बस अड्डों पर तैनात रहेगी ट्रांजिट टीम 27 जून से शुरू हो रहा पोलियो कार्यक्रम।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:30 PM (IST)
Gaya: बच्‍चों के लिए Polio खतरनाक, तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर बनाता दिव्‍यांग, बचाव के लिए ये बहुत जरूरी
बच्‍चों को पोलियो की खुराक दिलाने के लिए चलेगा अभियान। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, गया। कोरोना महामारी के दौर में छोटे बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए अभियान शुरू किया जायेगा। इसके लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डा. एमई हक, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. फिरोज अहमद तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि जिले में 27 जून से पोलियो की खुराक पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। पांच साल तक के बच्चों को पोलियो दवा की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी।

गंदी जगहों व मल में पाये जाते हैं पोलियो विषाणु

डा. एमई हक ने बताया पोलियो बच्चों के लिए पोलियो एक खतरनाक बीमारी है। यह बच्चों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर लकवाग्रस्त तथा अपंग बना देता है। इसका वायरस गंदी जगहों व मल में पाया जाता है। बच्चों में पोलियो विषाणु के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए पोलिया का टीकाकरण किया जाता है।

27 जून से पोलियो अभियान शुरू करने का निर्देश

डा. हक ने बताया बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए 27 जून से पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित रहकर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलानी है। इसके लिए उन्हें मास्क पहनकर दवा बच्चों को पिलानी है। साथ ही ग्लब्स पहनकर काम करना है। भीड़-भाड़ से बचते हुए शारीरिक दूरी का पालन भी जरूर करना है इस दिशा में राज्य स्वास्थ्य समिति से भी आवश्यक निर्देश प्राप्त हुआ है। जिला के सभी 24 प्रखंडों में पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए जन्म से 5 वर्ष आयुवर्ग के 5.03 लाख बच्चे चिन्हित किये गये हैं। जिन्हें पोलियो की खुराक देनी है।

किस प्रखंड में कितने बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

आमस- 14274    बांकेबाजार- 22586    बाराचट्टी- 15632    बेलागंज- 24373   बोधगया-29610    डोभी- 17942    डुमरिया- 16993    अतरी- 5848    फतेहपुर- 23026   गया सदर- 18935    गया शहर- 58238    गुरारू- 16814    गुरुआ-23745    इमामगंज- 21786    खिजरसराय- 24151   कोंच- 23395    मानपुर - 16530    मोहनपुर- 27916    मोहड़ा- 10758    नीमचक बथानी- 8308    परैया- 9573   शेरघाटी- 11779    टनकुप्पा- 13991    टिकारी- 23984    वजीरगंज- 22943

अभियान के लिए बनायी गयी 2199 टीम

अभियान के दौरान विभिन्न टीम तैयार की गयी है। इसमें हाउस टू हाउस, ट्रांजिट टीम, मोबाइल टीम, मेला टीम तथा वन मैन टीम शामिल हैं। जिला में 2199 टीम तैयार की गयी है 1855- हाउस टू हाउस टीम   270- ट्रांजिट टीम    49- मोबाइल टीम   01- मेला टीम    24- वन मैन टीम

chat bot
आपका साथी