गया पंचायत चुनाव 2021: नवादा में आठवें चरण की वोटिंग की तैयारी पूरी, 379 बूथों पर 24 नवंबर को होगा मतदान

नवादा में आठवें चरण की वोटिंग 24 नवंबर को होगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड में 379 बूथों पर मतदान होगा। मतदान के जरिए 26 पंचायतों की नई ग्राम सरकार का गठन किया जाएगा।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 01:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 01:28 PM (IST)
गया पंचायत चुनाव 2021: नवादा में आठवें चरण की वोटिंग की तैयारी पूरी, 379 बूथों पर 24 नवंबर को होगा मतदान
नवादा में आठवें चरण के लिए 24 नवंबर को होगा मतदान। सांकेतिक तस्वीर

नवादा, संवाद सहयोगी। आठवें चरण के तहत नवादा सदर और नारदीगंज प्रखंड में मतदान कराया जाना है। 24 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरिश्चंद्र स्टेडियम में सोमवार को मतदान पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। पीठासीन पदाधिकारियों को मतपेटी सौंप दी गई है, जबकि ईवीएम पीसीसीपी के माध्यम से भेजी जाएगी। चुनाव कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को विभिन्न वाहनों से बूथों पर भेजे जाने का कार्य किया जाएगा।

चुनावी कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को निर्धारित चुनावी राशि उपलब्ध करा दी गई है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि वोटर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मंगलवार को डीएम यश पाल मीणा दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान से संबंधित टिप्स देंगे। बता दें कि दोनों प्रखंडों के कुल 379 बूथों पर मतदान कराया जाना है। 26 पंचायतों की नई ग्राम सरकार का गठन किया जाएगा। 

पंचायत चुनाव प्रचार का शोर थमा

24 नवंबर को मतदान के मद्देनजर दोनों प्रखंडों में प्रचार का शोर थम गया है। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया। कई प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल शक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं कई प्रत्याशियों ने वोटरों के दरवाजे पर जाकर जीत सुनिश्चित कराने के लिए अपने पक्ष में वोट मांगा। शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथ से संबंधित रणनीति बनाने में व्यस्त रहे। अपने खास व्यक्ति को पोङ्क्षलग एजेंट बनाने की कवायद की गई। बता दें कि जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। 

दोनों प्रखंडों में तैयारियां पूरी 

15 पंचायतों वाली सदर प्रखंड में कुल 216 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 190 मूल मतदान केंद्र और 26 सहायक मतदान केंद्र हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजनी कुमार के मुताबिक, सदर प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सदर प्रखंड को कुल 28 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। कुल 1 लाख 69 हजार 914 वोटर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिसमें 87 हजार 816 पुरुष और 81 हजार 993 महिला मतदाता हैं। बता दें कि इस प्रखंड में 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 190 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 15 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 190 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है। वहीं नारदीगंज प्रखंड में कुल 11 ग्राम पंचायत में 149 वार्डाें में चुनाव कराया जाएगा। जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 163 है। इस प्रखंड में कुल 93 हजार 573 मतदाता हैं। 11 ग्राम पंचायत मुखिया, 149 ग्राम पंचायत सदस्य, 15 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 11 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 149 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है। 

chat bot
आपका साथी