गया पंचायत चुनाव 2021: सासाराम में वोटिंग के दिन गायब रहने वाले इन 40 कर्मियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

सासाराम में पंचायत चुनाव के दौरान वोटिंग और मतगणना के दौरान गायब रहने वाले कर्मियों पर प्रशासन एक्शन ले रहा है। वोटिंग से अलग रहने वाले 40 कर्मियों पर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 03:15 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 03:15 PM (IST)
गया पंचायत चुनाव 2021: सासाराम में वोटिंग के दिन गायब रहने वाले इन 40 कर्मियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
सासाराम में वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर होगी प्राथमिकी। सांकेतिक तस्वीर

जागरण संवाददाता, सासाराम । चुनाव कार्य से अलग रहना कर्मियों के फितरत सी हो गई है। चाहे वह मतदान हो या फिर मतगणना। उनके अनुपस्थित रहने की दिनों दिन लंबी फेहरिस्त बनती जा रही है। मतगणना कार्य से अलग रहने वाले अबतक पांच दर्जन कर्मियों को शोकाज किया जा चुका है, जबकि 40 पर प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी किया गया है। जिन कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिया गया है, उसमें चेनारी व शिवसागर प्रखंड पंचायत चुनाव मतगणना कर्मी शामिल हैं। शिवसागर प्रखंड से जुड़े माइक्रो प्रेक्षक राजीव रंजन, मोहसिन खान, जय प्रकाश नारायण सिंह, अजय कांत अवस्थी, संजीव कुमार सिंहा, सतीश कुमार व अरूण कुमार पंडित, मतगणना पर्यवेक्षक रणधीर सिंह गौतम,ओमप्रकाश कुमार, श्रीकृष्ण सिंह, ओमप्रकाश कुमार, रंजन कुमार, अंशुमान कुमार, मतगणना सहायक तरूण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, साजिद परवेज, नंदकिशोर ज्योति, संनाज कुमार, विवेक राज, सुरज दीप सिंह विकास कुमार सिंह शामिल हैं।

वहीं चेनारी प्रखंड से जुड़े माइक्रो प्रेक्षक रंजीत कुमार, नीतीश कुमार केशव, संदीप कुमार, प्रशांत प्रताप सिंह, मतगणना सहायक जय प्रकाश सिंह, निशांत कुमार तिवारी, कुमार जितेंद्र राम, संजीव कुमार सिंहा, रमेश चरण, मतगणना सहायक अमन राज, संतोष कुमार विमल, मो. नईमुद्दीन अंसारी, विरेंद्र राय, रघुवीर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, सरदार शशिपाल सिंह व दिलीप कुमार वर्मा के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। 

भत्ता लेकर ड्यूटी नहीं करने वाले मतदान कर्मियों का ब्योरा तलब

अग्रिम यात्रा व दैनिक भत्ता प्राप्त कर चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों व अधिकारियों का ब्योरा तलब किया गया है। आरओ को 24 घंटे के अंदर के अनुपस्थित मतदान कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं, वहां के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को पत्र भेज अग्रिम भत्ता प्राप्त कर मतदान कार्य से अलग रहने वाले कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर खेद जताया है। 

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में डीएम सह डीईओ ने कहा है कि अब तक जिले में सात चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिन प्रखंडों में चुनाव संपन्न कराए जा चुके हैं, वहां ऐसी शिकायतें मिली हैं कि बहुत से कर्मी व अधिकारी अग्रिम यात्रा व दैनिक भत्ता प्राप्त करने के बाद भी मतदान के दिन अपने बूथ पर अनुपस्थित रहे हैं, जो पंचायत निर्वाचन नियमावली के विपरीत है। जिन प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है, उसमें दावथ, संझौली, रोहतास, नौहट्टा, काराकाट, सासाराम, तिलौथू, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला, नोखा, नासरीगंज, शिवसागर व चेनारी शामिल है। कहा है कि गश्ती दल दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी व सुरक्षित में रखे गए कर्मियों के अनुपस्थित रहने से चुनाव कराने में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। अनुपस्थित मतदान कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में भी पत्र भेजे गए, परंतु अभी तक सूची प्राप्त नहीं हो सका है, जो खेद की बात है। 

chat bot
आपका साथी