Gaya CoronaVirus Alert: हरिद्वार से कुंभ स्नान कर गया लौटे छह लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार कुंभ में शामिल होकर गया लौटे कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 191 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए। 17 पॉजिटिव में छह कुंभ स्नान कर वापस घर लौटे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:23 AM (IST)
Gaya CoronaVirus Alert: हरिद्वार से कुंभ स्नान कर गया लौटे छह लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार कुंभ में शामिल होकर गया लौटे छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर।

संवाद सूत्र, डुमरिया: बिहार के साथ गया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हरिद्वार कुंभ में शामिल होकर गया लौटे छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 191 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए। अब तक का यह आंकड़ा एक दिन में सर्वाधिक है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 17 पॉजिटिव में छह कुंभ स्नान कर वापस घर लौटे हैं। सभी को कोरोना किट देते हुए होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

इसी तरह टनकुप्पा में रविवार को हुई कोरोना जांच में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सबसे अधिक मखदुमपुर गांव में पांच, टनकुप्पा गांव में एक, जियनबीघा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव है। चिकित्सा प्रबंधक मुमताजुल हसन ने बताया कि रविवार को 66 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई। टेस्ट रिपोर्ट में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, बीडीओ, उनकी पत्नी एवं एक भांजे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चार दिन पहले सीओ एवं पत्नी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जो अभी होम क्वारंटाइन हैं। 

संक्रमित टेंपों चालक की फरियाद पर पहुंचाया राशन

कोरोना संक्रमित एक टेंपो चालक की फरियाद पर गया सदर एसडीओ ने उसके घर पहुंंचकर राशन उपलब्ध कराया। टेंपो चालक बहुत ही गरीब है। वह बागेश्वरी मंदिर के पास पत्नी और बच्चों के संग रहता है। उसके कोरोना संक्रमित हो जाने से उसके घर की कमाई बंद हो गई थी। दाने-दाने को मोहताज हो गया था। उसकी पत्नी ने तकलीफ में एसडीओ को फोन कर आपबिती सुनाई थी। जिसके बाद एसडीओ ने जरूरी राशन उसके घर पहुंचाया। वर्तमान समय में कोरोना संकट है। लिहाजा, अपने आसपड़ोस में यदि कोई गरीब भूखा रह रहा है तो उसे नजदीक के लोग जरूरी मदद करें। राशन, दवा, सब्जी आदि उपलब्ध कराएं।  संकट की घड़ी में सामर्थ लोगों को मदद करनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी