गया के आयुक्त ने कहा, युवाओं की स्वैच्छिक रक्तदान करने की सामाजिक जिम्मेवारी सराहनीय

गया। शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती मंगलवार को मनाई गई। इस मौके पर भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने भी रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:16 AM (IST)
गया के आयुक्त ने कहा, युवाओं की स्वैच्छिक रक्तदान करने की सामाजिक जिम्मेवारी सराहनीय
गया के आयुक्त ने कहा, युवाओं की स्वैच्छिक रक्तदान करने की सामाजिक जिम्मेवारी सराहनीय

गया। शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती मंगलवार को मनाई गई। इस मौके पर भारतीय रेड क्रास सोसाइटी में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 115 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयुक्त ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा रक्तदान कर सबसे महत्वपूर्ण एवं सामाजिक कार्य किया जा रहा है। थैलेसीमिया जैसी बीमारी के लिए रक्तदान अति आवश्यक है।

आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही वे रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान कर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान कर पुनीत कार्य किया जा रहा है। रक्तदान से बेहतर समाजसेवा का और कोई बेहतर तरीका नहीं है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे छह माह या एक वर्ष पर रक्तदान अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं भी नेत्रदान कर चुके हैं। भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है। यूथ ब्रिगेड ने अब तक 7500 यूनिट रक्तदान किया : रविरंजन

-शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के रविरंजन ने बताया कि अबतक 7500 यूनिट रक्तदान किया गया है। थैलेसीमिया से पीड़ित 38 परिवार को रक्तदान द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। भारतीय रेड क्रास के सचिव प्रमोद प्रकाश, शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्य डा. ऋषिमुनि कुमार, मेडिकल के अधीक्षक डा. प्रदीप अग्रवाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी आदि की मुख्य भूमिका रही। रक्तदान करने वालों में डा. श्रीगंधा प्रियम, ज्योती नारायण, पूनम कुमारी, मधु कुमारी, आदित्य राज, अमृत कुमार, राकेश सिन्हा, विशाल सागर व अन्य शामिल रहे। प्रमोद लड्डू भंडार में 26 युवाओं ने किया रक्तदान

शहर के प्रमोद लड्डू भंडार पपरिका में भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इसमें शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के 26 सदस्यों ने रक्तदान किया। यहां शिविर का उद्घाटन कौमुदी लोढ़ा ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया। ब्रिगेड के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा व जिलाध्यक्ष विजय कंधवे, महिला जिलाध्यक्ष निशा कुमारी ने अपना योगदान दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रमोद भदानी, बाबू भाई, अंजनी गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी