किशोरी हत्याकांड में थानाध्यक्ष की गवाही

जागरण संवाददाता गया रामपुर की बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में अनुसंधानकर्ता (आइओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:10 AM (IST)
किशोरी हत्याकांड में थानाध्यक्ष की गवाही
किशोरी हत्याकांड में थानाध्यक्ष की गवाही

जागरण संवाददाता, गया: रामपुर की बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में अनुसंधानकर्ता (आइओ) की गवाही पोक्सो कोर्ट में गुरुवार को हुई। विशेष लोक अभियोजक कैसर शर्फुद्दीन ने आइओ सह रामपुर थाना के तत्कालिक थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी की गवाही करई है।

पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सह एडीजे-वन के समक्ष आईओ ने कहा कि घटना का अनुसंधान की विस्तृत जानकारी गयी किया गया और घटना की पुष्टि की गयी उन्होंने कहा कि रामपुर थाने में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मेडिकल जाच, अपहृत अंकित के गिरे खून का सैम्पल में पटना एफएसएल के पास भेजा गया है। बचाव पक्ष की ओर से वकील ने भी अपनी दलीलें दी है। बताते चले कि मृतक बच्ची के पिता ने सात फरवरी 2018 को रामपुर थाने में मुहल्ले के अभियुक्त छोटू रमानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में पिछले डेढ़ साल से अभियुक्त गया सेंट्रल जेल में बंद है।

chat bot
आपका साथी