औरंगाबाद में हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क जाम, आक्रोशित लोग कर रहे मुआवजे की मांग

औरंगाबाद में मंगलवार शाम हादसे में युवक की मौत के बाद बुधवार सुबह मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गोह-उपहरा पथ को अरंडा गांव के समीप लोग जाम किए हुए हैं। इस कारण वाहन चालक इस ठंड में परेशान हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:27 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:13 PM (IST)
औरंगाबाद में हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क जाम, आक्रोशित लोग कर रहे मुआवजे की मांग
सड़क पर लोगों ने बांस-बल्‍ला रखकर किया जाम। जागरण

जासं, औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में मंगलवार देर शाम युवक की मौत को लेकर बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एसएच 68 शिवगंज-गोह-बैदराबाद पथ सड़क जाम कर दिया। वे मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सुबह से सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जाम के बाद भी स्थानीय अधिकारी नहीं पहुंचे। इस कारण लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया है। मालूम हो कि मंगलवार शाम ऑटो दुर्घटना में बिलारू गांव का रंजीत साव गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था। रंजीत की मौत की खबर से स्‍वजनों में मातम पसर गया है। सबका रो-राेकर बुरा हाल है।

ऑटो पलटने से गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था रंजीत

बता दें कि उपहारा थाना के शेखपुरा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम एक ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में ऑटो पर सवार युवक रंजीत साव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अन्‍य यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद रंजीत को आनन-फानन में इलाज के लिए गोह पीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान के बाद स्‍वजनों को सूचना दी गई।

जिधर बैठा था उसी ओर पलट गया टेंपो

जानकारी के अनुसार रंजीत साव उपहारा बाजार से सामान की खरीदारी कर ऑटो से घर लौट रहा था। जैसे ही ऑटो शेखपुरा मोड़ के पास पहुंचा कि वह बेकाबू होकर पलट गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया।  स्‍थानीय लोगों ने बताया कि जिधर रंजीत बैठा था उसी ओर ऑटो पलटा। इस कारण वह उसके नीचे दब गया। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। संयाेग था कि अन्‍य यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। इधर सड़क जाम के कारण राहगीरों को मुसीबत हो रही है। करीब पांच घंटे से लोगों ने आवागमन बाधित कर रखा है।

chat bot
आपका साथी