ट्रेन यात्रियों के पैसे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, औरंगाबाद में ग्रामीणों की मदद से इस तरह पकड़ाए अपराधी

ओरंगाबाद में ट्रेन में गैंग बनाकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ग्रामीणों की मदद से फेसर थाना पुलिस ने किया है। बुधवार रात ट्रेन से यात्रियों का पैसा चुराकर भाग रहे चार चोरों को गिरफ्तार किया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:10 AM (IST)
ट्रेन यात्रियों के पैसे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, औरंगाबाद में ग्रामीणों की मदद से इस तरह पकड़ाए अपराधी
गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपित। जागरण

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। ट्रेन में गैंग बनाकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ग्रामीणों की मदद से फेसर थाना पुलिस ने किया है। बुधवार रात ट्रेन से यात्रियों का पैसा चुराकर भाग रहे चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने 79,700 रुपये नगद, छह जोड़ा चांदी की बिछिया एवं चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि रफीगंज थाना के जाखिम निवासी मो. क्यामुद्दीन, नगर थाना क्षेत्र के बराटपुर निवासी बृजनंदन सिंह, ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी रिकेश कुमार, एवं फेसर थाना के पोखराहां गांव निवासी गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मो. क्यामुद्दीन के पास से पुलिस ने 11 हजार रुपये नगद एवं मोबाइल बरामद की है। बृजनंदन के पास से 27 हजार नगद एवं मोबाइल मिला है। रिकेश के पास से पुलिस ने 28,700 रुपये नगद व मोबाइल एवं गोपाल सिंह के पास से 13 हजार रुपये नगद, पिट्ठू बैग, छोटा बैग, छह जोड़ा पैर का बिछिया, मोबाइल एवं मास्टर-की बरामद किए गए हैं।

बैग काटने के बाद उतरकर भागने लगे 

थानाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में रोहतास जिले के करहगर थाना के पिपरा गांव निवासी सुखाड़ी साव बैठे थे। वे गया जा रहे थे। पैसा से भरा बैग जहां बैठे थे उसके उपर रख दिया जिसमें 74 हजार रुपये नगद था। सुखाड़ी चना खरीदकर झुमरी तिलैया में सतू बनाकर बेचते हैं। डेहरी आन सोन स्टेशन पर सभी चोर ट्रेन में चढ़े और उपर वाली सीट पर बैठ गए। सुखाड़ी साव के बैग में रहे रुपये को कटर के सहारे काटकर निकाल लिया। इसके बाद वे फेसर उतरकर जाने लगे तभी सुखाड़ी ने अपना बैग कटा हुआ देखा। पैसे गायब थे। वह चोरों के पीछे उतरकर चलने लगा। कुछ दूर चलने पर चोर-चोर जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद चोर भागने लगे। सुखाड़ी पीछे-पीछे शोर मचाते हुए दौड़ रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को इसका पता चला। चारों को घेरकर पकड़ा। उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है।

गैंग में शामिल हैं दो दर्जन चोर

ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग में दो दर्जन से अधिक चोर शामिल हैं। चोर बैग एवं सामान देखकर पहले भीड़ लगाते हैं और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ट्रेन में वे ऐसे बैठते हैं कि एक से दूसरे को सामान बढ़ा सकें। बैग से पैसा एवं सामान निकालने के बाद वे दूसरे को थमा देते हैं। दूसरा चोर तीसरे को और चौथा उसे ठिकाने लगा देता है। फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरोह में दो दर्जन से अधिक चोर शामिल हैं। चोर गैंग का राजफाश हो गया है। पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तारी में लगी है।

हत्‍या का आरोपित है रिकेश

ट्रेन से पैसा चुराकर भाग रहे चोरों में गिरफ्तार ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी रिकेश कुमार की तलाश पुलिस हत्या मामले में कर रही थी। फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि रतवार निवासी बृजमोहन राम के पुत्र रिकेश पर ओबरा थाना में कांड संख्या 71/20 दर्ज है। वह किसी का हत्या कर फरार हो गया था। तबसे पुलिस उसे तलाश रही थी। किसकी हत्या हुई थी और कब से रिकेश फरार है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी