दुकान का शटर गिराकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने भभुआ में दस लोगाें को किया गिरफ्तार, 18800 रुपये बरामद

भभुआ शहर में रात में एक दुकान का शटर आधा गिराकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसपर स्‍थानीय पुलिस टीम ने नगर के वार्ड नंबर 23 में शटर गिराकर जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:43 AM (IST)
दुकान का शटर गिराकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने भभुआ में दस लोगाें को किया गिरफ्तार, 18800 रुपये बरामद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे लोगों को घेर लिया, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। भभुआ शहर में रात में एक दुकान का शटर आधा गिराकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसपर स्‍थानीय  पुलिस टीम ने नगर के वार्ड नंबर 23 में शटर गिराकर जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। विभागीय नियम के अनुसार सबकी तलाशी लेने पर दो ताश की गड्डी सहित 18800 रूपया भी बरामद किया गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस, 10 को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार भभुआ थाना के अपर थाना रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ रविवार की देर शाम गश्ती में निकले थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने मिली गुप्त सूचना के अनुसार अपर थानाध्यक्ष को बताया कि वार्ड 23 के मेन रोड में शंकर जी के मंदिर के पास हंसलाल यादव उर्फ गुरूजी के दुकान में शटर बंद कर कई लोग जुआ खेल रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को घेर लिया। आधा शटर उठा कर भीतर बैठकर कई लोग जुआ खेलते दस लोग पाए गए।

तलाशी में सबके पास मिले रुपये

गिरफ्तार लोगों से जब उनका नाम पूछ कर उपस्थित नागरिकों के समक्ष उनकी तलाशी ली गई तो वार्ड 25 निवासी काशी यादव के पास से 1300, वार्ड 16 निवासी शहनाज के पास से 7000, वार्ड 15 निवासी आसिफ आलम के पास से 500, वार्ड 23 निवासी राहुल के पास से 2000, वार्ड 16 निवासी तमजीद के पास से 400, वार्ड 23 निवासी मुन्ना खां उर्फ अफरोज के पास से 2100, वार्ड 23 निवासी नौशाद राइन के पास से 500, वार्ड 25 निवासी सोनु कुमार के पास से 2500, वार्ड 25 निवासी लालबाबु के पास से 2000 तथा वार्ड 23 निवासी सज्जाद उर्फ टप्पू के पास से 500 रुपया बरामद हुआ। साथ में ताश की दो गड्डी भी बरामद हुई। पुलिस सबको गिरफ्तार कर थाना ले गई।

chat bot
आपका साथी