बिहार के पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे माता मंगलागौरी के दरबार, मंत्रिमंडल में जगह दिलाने की गुहार

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मां मंगलागौरी के दरबार में पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्‍तार में उन्‍हें जगह मिलने वाला है। क्‍योंकि पिछली बार भी वे जब मंत्री बने थे उससे पहले यहां आए थे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:38 PM (IST)
बिहार के पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे माता मंगलागौरी के दरबार, मंत्रिमंडल में जगह दिलाने की गुहार
माता मंगलागौरी के दरबार में शीष नवाने पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार। जागरण

नीरज कुमार, गया। लगातार आठवीं बार नगर विधायक के रूप में विजयी होने और कुछ समय पूर्व तक बिहार के उप मुख्‍यमंत्री (Deputy chief Minister) की कतार में माने जाने वाले भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉ.प्रेम कुमार को उम्‍मीद है कि उन्‍हें जल्‍द मंत्रिमंडल में जगह मिलेगा। इसी कामना के साथ वे शक्तिपीठ मां मंगलागौरी के दरबार पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां मंगला से बिहार सरकार में मंत्रिमंडल में स्थान दिलाने का आशीर्वाद मांगा।

पिछली बार मंत्री बनने से पहले आए थे यहां

पिछली बार भी जब वे मंत्री बने थे उससे पहले यहां मत्‍था टेका था। इसलिए कयास लगाया जा रहा है क‍ि बहुत जल्‍द होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) में उन्‍हें उचित स्‍थान मिलने वाला है। हालांकि डॉ. कुमार ने इस बाबत कुछ स्‍पष्‍ट नहीं कहा है।इधर भाजपा और एनडीए (NDA) में यह चर्चा जोरों पर है कि जिस तरह आठवीं बार बिहार विधानसभा चुनाव जीतकर वे सदन में पहुंचे। उन्‍हें मंत्री पद मिलना ही चाहिए क्‍योंकि उनके जैसा कद्दावर नेता पार्टी में नहीं है। इसलिए उन्हें बहुत महत्वपूर्ण और आमजनों से जुड़े विभाग की कमान सौंपी जाएगी। अब पार्टी और नगर विधायक के शुभचिंतक व परिवार के सदस्यों की निगाहें होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी है।

पूर्व मंत्री ने कहा-पार्टी के बुलावे पर जा रहे हैं पटना  

पूछे जाने पर नगर विधायक सह याचिका समिति के सभापति डॉ.कुमार कहते है कि पार्टी मुख्यालय से बुलावे पर पटना जा रहे हैं। पार्टी या फिर राज्य सरकार की ओर से जो भी विभाग की कमान सौंपी जाएगी। उसे पूरा करते हुए आमजनों को लाभ पहुंचाया जाएगा। अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। डॉ. कुमार आशवस्त दिखे। जानकारी हो कि पिछले 35 वर्षो से मोक्षदायनी नगरी गयाजी से डॉ.कुमार बिहार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2020 में आठवीं पारी की शुरुआत किए हैं। इस बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को मात देकर विधायक बने है।

chat bot
आपका साथी