Gaya: अस्‍पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के स्‍वजनों की सुध, इस सामुुदायिक रसोई से मिलता भोजन

गया की एपी कॉलोनी के कुछ लोगों की बदौलत अस्‍पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के स्‍वजनों को भोजन मिल रहा है। स्‍वजन समाज नामक संस्‍था बनाकर सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसमें लोग तरह-तरह से सहयोग करते हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:13 PM (IST)
Gaya: अस्‍पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के स्‍वजनों की सुध, इस सामुुदायिक रसोई से मिलता भोजन
मरीज के तीमारदार को भोजन देते स्‍वजन समाज के सदस्‍य। जागरण

गया, जागरण संवाददाता। कोरोना माहामारी व लॉकडाउन (Corona Pandemic and Lockdown) ने आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ा रखी है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को है जिनके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के मरीजों को तो सरकारी स्‍तर से खाना-नाश्ता तो मिल जा रहा है। लेकिन उनके स्वजन जो दिन-रात अपने मरीज के स्वस्थ्य होने की कामना लिए बाहर इंतजार करते हैं। उनके लिए बहुत दिक्कत है। ऐसे में गया शहर स्थित एपी कॉलनी के स्वजन समाज ने कदम बढ़ाया है। जरूरतमंद लोगों के लिए सामुदायिक रसोई (Community Kitchen) के जरिए खाना बनाकर उनके बीच पहुंचाने का बीड़ा इन लोगों ने उठाया है। 

वाट्सएप ग्रुप बनाकर उठाया मदद का बीड़ा 

समाज के लोग दिन में हर रोज मेडिकल स्टाफ की मदद से मरीज के स्वजनों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। इस बारे में भोजन बनाकर अस्पताल तक पहुंचाने के काम में जुटे रंजीत कुमार ने बताया कि वह और उनके कुछ साथियाें ने वाटसएप समूह के जरिए जरूरतमंदों लिए कुछ करने की योजना बनाई। फिर सबके सहयोग से सामुदायिक रसोई बनाई। यहां से खाना तैयार कर हर दिन दोपहर 12 बजे तक पहुंचाया जा रहा है।

(सामुदायिक रसोई में तेयार किया जा रहा भोजन। जागराण)

लॉकडाउन में अस्पताल के आसपास बंद हैं सभी होटल

लॉकडाउन की वजह से अस्‍पतालों के अस्पताल के आसपास के सभी होटल बंद हैं। ऐसे में मरीजों के स्‍वजनों के सामने विकट स्‍थि‍ति उत्‍पन्‍न हो गई है। उन्‍हें खाने को कुछ नहीं मिल रहा। ऐसे में एपी कालनी हाउस नं 302 में सामूहिक रसोई हर दिन चल रही है। आसपास की महिलाओं के सहयोग से खाना बनाया जाता है। स्वजन समाज की ओर से कर्नल विघा शर्मा, विंग कमांडर विनोद प्रसाद, पूरेंदर सावर्ण, सुमन कुमार, राघेकांत शर्मा सपत्नीक, प्रमोद कुमार, सुघीर कुमार, रणजीत कुमार,वेंकटेश कुमार के अलावा डा. रविन्द्र शर्मा एवं अन्य अभिभावक लोगों का सहयोग मिल रहा है।

कोई राशन मुहैया कराने में तो कोई खाना बनाने और उन्‍हें बांटने में कर रहे सहयोग  

सामुदायिक रसोई में सहयोग करनेवाली महिलाओं में रानी कुमारी, रुमिता देवी, कविता, रीना, सविता देवी, चमेली देवी का सहयोग सराहनीय है। वहीं अस्पताल पहुंचकर खाना वितरण करने में नागेंद्र कुमार, मनोज कुमार का सहयोग मिल रहा है। आर्थिक रूप से सहयोग करनेवाले में एपी आर से अविनाश कुमार, डाॅ. रतन कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग मिल रहा है। रंजीत कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए अनवरत खाना बनता रहेगा।

chat bot
आपका साथी