डायबिटीज और हाइपरटेंशन से बचने को खानपान पर दें ध्यान

जागरण संवाददाता गया जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य की दिशा में अच्छी पहल की। शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 02:09 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:09 AM (IST)
डायबिटीज और हाइपरटेंशन से बचने को खानपान पर दें ध्यान
डायबिटीज और हाइपरटेंशन से बचने को खानपान पर दें ध्यान

जागरण संवाददाता, गया: जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य की दिशा में अच्छी पहल की। शुक्रवार को डायबिटीज और हाइपरटेंशन के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता सह जाच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाहरणालय,आयुक्त कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन एवं सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित की गई। समाहरणालय में उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह ने किया। शिविर में वजन मापने वाले मशीन, डायबिटीज की जाच, रक्त चाप एवं विभिन्न प्रकार की दवा उपलब्ध थीं। डीएम ने स्वयं अपना रक्तचाप एवं डायबिटीज की जाच कराए। जाच शिविर में हजारों लोगों ने डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जाच कराई। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार ने बताया कि आए दिन डायबिटीज और हाइपरटेंशन के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जीवनशैली के बदलाव होने से इस तरह के रोग हो रहे हैं। अनियिमित खानपान डायबिटीज का एक प्रमुख कारण है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने और परहेज करने संबंधी बात बताई गई।

chat bot
आपका साथी