गया में विस्फोटक के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार

गया पुलिस ने खिजरसराय थाना क्षेत्र में रविवार को नक्सली संगठन माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 08:29 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 08:29 AM (IST)
गया में विस्फोटक के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार
गया में विस्फोटक के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार

गया :

पुलिस ने खिजरसराय थाना क्षेत्र में रविवार को नक्सली संगठन माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 25 पीस विस्फोटक बरामद किया गया जिस पर इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड, गोमिया अंकित है। विस्फोटकों को चुनाव में हिसा फैलाने के उद्देश्य से लाया गया था। पांचों नक्सली सिसवर से पगडंडी के रास्ते विस्फोटक पदार्थ के साथ आए थे। एक सूचना पर पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर ग्राम निवासी एरिया कमांडर अनिल यादव उर्फ सदाम के कहने पर वे उदेरा स्थान की तरफ जाने के लिए विस्फोटक के साथ एकत्रित हुए थे। इनका उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाना था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक, सिसवर ग्राम निवासी रामजीवन सिंह ने 2006 में सिसवर के ही चंद्रिका सिंह की हत्या की थी। इस घटना के बाद रामजीवन एमसीसी के साथ सक्रिय सदस्य के रूप में रहा। खिजरसराय थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा पर तीन माह पहले गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में शामिल जितेंद्र कुमार ने लेवी की मांग की थी।

ये नक्सली हुए गिरफ्तार :

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में 40 वर्षीय अनिल यादव ग्राम भगवानपुर रामपुर थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद, 41 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद ग्राम शेरथुआ खुर्द थाना खुदागंज जिला नालंदा, 56 वर्षीय रामजीवन सिंह उर्फ सुदर्शन सिंह ग्राम सिसवर थाना खिजरसराय जिला गया, 45 वर्षीय बैद्यनाथ यादव ग्राम रसलपुर थाना खुदागंज जिला नालंदा एवं 33 वर्षीय जितेंद्र कुमार ग्राम हाजीपुर चंदर नटई थाना खुदागंज जिला नालंदा शामिल हैं। रामजीवन सिंह पर खिजरसराय थाना में मामला दर्ज है। वह 15 वर्षो से फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी